Tech

Xiaomi 15 Ultra Price 2025; Specifications & Features Explained | शाओमी 15 अल्ट्रा 11 मार्च को भारत में लॉन्च होगा: 6.73′ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 200MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1.30 लाख

Published

on

मुंबई8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ‘शाओमी 15’ से नया स्मार्टफोन ‘शाओमी 15 अल्ट्रा’ को भारतीय बाजार में 11 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 26 फरवरी को इसे चीन में लॉन्च कर दिया था।

स्मार्टफोन में कंपनी ने शाओमी हाइपर OS 2 पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर, 1 इंच मेन लेंस से लैस 200MP टेलीफोटो कैमरा और शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 से प्रोटेक्टेड लिक्विड 6.73 इंच का डिस्प्ले दे रही है। भारत में इसकी कीमत 1.30 लाख रुपए हो सकती है।

शाओमी 15 अल्ट्रा: डिजाइन

शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन ब्लैक एंड व्हाइट कलर में डुअल-टोन फिनिश में मिल रहा है। इसके बैक पैनल पर बड़े सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसकी लीका से ब्रांडिंग हुई है। स्मार्टफोन की थिकनेस 9.48mm और वजन 229 ग्राम है।

शाओमी 15 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 3200 x 1440 पिक्सल और 522 ppi रेजोल्यूशन वाला 6.73 इंच का क्वाड कर्व्ड WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है। इसमें शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 का प्रोटेक्शन भी कंपनी ने दिया है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सर्कुलर सेटअप में 50MP LYT-900 इमेज सेंसर, लीका 200MP अल्ट्रा टेलीफोटो लेंस, 50MP फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस और 50MP लीका अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का इन-डिस्प्ले कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • प्रोसेसर और OS: शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 8 एलीट SoC चिपसेट दिया गया है। जिसे एंड्रियो GPU से पेयर किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड शाओमी हाइपर OS2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
  • बैटरी और चार्जिंग: शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 5410mAh की शाओमी सर्ज बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 90W का वायर्ड हाइपर चार्जर और 80W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। स्मार्टफोन को हीट-प्रूफ बनाने के लिए इसमें शाओमी 3D डुअल-चैनल आइस लूप सिस्टम दिया गया है।
  • अन्य फीचर्स: शाओमी 15 अल्ट्रा में अल्ट्रासोनिक इन-सक्रीन फ्रिंगरप्रींट सेंसर, AI फेस अनलॉक, GPS- L1+L5, स्टीरियो स्पीकर, वाटर और डस्ट से बचाव के लिए IP68* रेटिंग दी गई है। इनके अलावा स्मार्टफोन में USB 3.2, Wi-Fi 7, 6, 5 और ब्लूटूथ 5.4 और NFC दिया गया है।

————————–

शाओमी ने चीन में शाओमी 15 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इसके स्पेसिफिकेशन भी देख लीजिए। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में नहीं आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version