Sports
Wrestling Championship: जलोर की धाकड़ बेटी अनुराधा ने कुश्ती में मचाया धमाल, नेशनल चैम्पियनशिप में अब दिखाएगी अपना जलवा
Last Updated:
Wrestling Championship: जालोर जिले के भीनमाल के पास स्थित गांवड़ी की होनहार छात्रा अनुराधा ने कुश्ती में अपनी शानदार प्रदर्शन से नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हैं. अब वह जनवरी माह में पंजाब के भटिंडा स्थित …और पढ़ें

जालोर की बेटी अनुराधा का कुश्ती में चयन: पंजाब में राजस्थान का नाम करेंगी रोशन..
जालोर. जालोर जिले के भीनमाल के पास स्थित गांवड़ी की होनहार छात्रा अनुराधा ने कुश्ती में अपनी शानदार प्रदर्शन से नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हैं. अब वह जनवरी माह में पंजाब के भटिंडा स्थित गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित होनेवाली ऑल इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी.
जालोर की अनुराधा ने कुश्ती में हासिल किया नेशनल चैंपियनशिप में स्थान..
गांवड़ी निवासी मालाराम खिलेरी की पुत्री अनुराधा ने कुश्ती में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और संघर्ष के बल पर इस कठिन खेल में सफलता हासिल की है. उनकी सफलता ने गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया है. ग्रामीणों ने उनके चयन की सूचना मिलने पर उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
पढ़ाई और खेल को एक समान महत्व
अनुराधा वर्तमान में सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. उनका कहना है कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार, कोच और विद्यालय का योगदान अहम रहा है. वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके परिवार का कहना है कि अनुराधा ने हमेशा अपनी पढ़ाई और खेल को बराबरी से महत्व दिया है और इस सफलता को पाने के लिए दिन-रात मेहनत की है.
गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा बनी अनुराधा
गांव के युवा भी अनुराधा को प्रेरणा मानते हैं और उनका कहना है कि इस तरह की सफलताओं से छोटे गांवों में प्रतिभाओं को पनपने का मौका मिलता है. अनुराधा की सफलता ने यह भी दिखा दिया है कि अगर किसी में आत्मविश्वास, लगन और मेहनत हो, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना अनुराधा का लक्ष्य…
भविष्य में अनुराधा का लक्ष्य कुश्ती के क्षेत्र में नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाना है. उनका यह मार्गदर्शन न केवल लड़कियों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है. अनुराधा की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो किसी भी क्षेत्र में असंभव कुछ भी नहीं होता.
Jalor,Jalor,Rajasthan
January 09, 2025, 15:09 IST
जलोर की धाकड़ छोरी अब पंजाब में विरोधियों को देंगी पटकनी