Sports
Who is Luka Majcen shiv tatto on his body: कौन है वो विदेशी फुटबॉलर? जिसने पीठ पर गुदवाया भगवान शिव का टैटू, कैसे बन गया महाकाल का भक्त
Last Updated:
Who is Luka Majcen: स्लोवेनिया के फुटबॉलर लुका मेजसेन की भगवान शिव में बड़ी आस्था है. मेजसेन महाकाल के बड़े भक्त बन गए हैं. यह फुटबॉलर भारत में फुटबॉल खेलने आया था लेकिन यहां आकर उसका मन भगवान शिव में रम गया. इ…और पढ़ें

लुका मेजसेन ने पीठ पर गुदवाया भगवान शिव का टैटू.
नई दिल्ली. स्लोवेनिया के फुटबॉलर लुका मेजसेन इनदिनों भारत में चर्चा का विषय बने हुए हैं. मेजसेन अपने खेल से नहीं बल्कि आस्था के चलते छाए हुए हैं. वह इंडियन सुपर लीग में खेलने के लिए भारत आए थे. लेकिन आरजी पंजाब फुटबॉल क्लब की ओर से आईएसएल में खेलने वाला यह विदेशी खिलाड़ी महाकाल का भक्त कैसे बन गया, इसको जानने को लोग उत्सुक हैं. मेजसेन ने अपनी पीठ पर भगवान शिव का बहुत बड़ा टैटू बनवा लिया है. इस टैटू के आसपास महामृत्युंजय मंत्र भी लिखा हुआ है. विदेशी फुटबॉलर की भगवान शिव में इतनी भक्ति देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हैं. सलोवेनिया की ओर से अंडर 18 और अंडर 21 वर्ग में फुटबॉल खेल चुके मेजसेन का कहना है कि उन्हें भगवान शिव के बारे में शांताराम नाम की एक किताब से पता चला. इसके बाद अपने एक दोस्त के घर जाने के बाद मेजसेन का महाकाल के प्रति आस्था बढ़ती चली गई.
35 वर्षीय लुका मेजसेन ने बताया कि जब वह इंडिया में अपने दोस्त के घर गए तो फ्रेंड की मां उस समय पूजा कर रही थी. पूजा के द दोस्त की मां ने मोजसेन के माथे पर टीका लगाया. इसके बाद मेजसेन ने जब इसके बारे में दोस्त की मां से पूछा तो उन्होंने महाकाल के एक अवतार रुद्र के बारे में इस विदेशी फुटबॉलर को बताया. मेजसेन का इसके बाद भगवान शिव की ओर झुकाव बढ़ता चला गया. मेजसेन ने बताया कि इसके बाद तो उनकी जिंदगी मानों बदल सी गई.
DSP सिराज की कितनी है नेटवर्थ, क्रिकेट और विज्ञापनों से कर रहे ताबड़तोड़ कमाई, बीसीसीआई से मिलती है 3 करोड़ की सैलरी
तलाकशुदा ‘गब्बर’ की कितनी है नेट वर्थ? इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाई, दिल्ली में है करोड़ों का घर