Sports
Who is Luka Majcen shiv tatto on his body: कौन है वो विदेशी फुटबॉलर? जिसने पीठ पर गुदवाया भगवान शिव का टैटू, कैसे बन गया महाकाल का भक्त

Last Updated:
Who is Luka Majcen: स्लोवेनिया के फुटबॉलर लुका मेजसेन की भगवान शिव में बड़ी आस्था है. मेजसेन महाकाल के बड़े भक्त बन गए हैं. यह फुटबॉलर भारत में फुटबॉल खेलने आया था लेकिन यहां आकर उसका मन भगवान शिव में रम गया. इ…और पढ़ें

लुका मेजसेन ने पीठ पर गुदवाया भगवान शिव का टैटू.
नई दिल्ली. स्लोवेनिया के फुटबॉलर लुका मेजसेन इनदिनों भारत में चर्चा का विषय बने हुए हैं. मेजसेन अपने खेल से नहीं बल्कि आस्था के चलते छाए हुए हैं. वह इंडियन सुपर लीग में खेलने के लिए भारत आए थे. लेकिन आरजी पंजाब फुटबॉल क्लब की ओर से आईएसएल में खेलने वाला यह विदेशी खिलाड़ी महाकाल का भक्त कैसे बन गया, इसको जानने को लोग उत्सुक हैं. मेजसेन ने अपनी पीठ पर भगवान शिव का बहुत बड़ा टैटू बनवा लिया है. इस टैटू के आसपास महामृत्युंजय मंत्र भी लिखा हुआ है. विदेशी फुटबॉलर की भगवान शिव में इतनी भक्ति देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हैं. सलोवेनिया की ओर से अंडर 18 और अंडर 21 वर्ग में फुटबॉल खेल चुके मेजसेन का कहना है कि उन्हें भगवान शिव के बारे में शांताराम नाम की एक किताब से पता चला. इसके बाद अपने एक दोस्त के घर जाने के बाद मेजसेन का महाकाल के प्रति आस्था बढ़ती चली गई.
35 वर्षीय लुका मेजसेन ने बताया कि जब वह इंडिया में अपने दोस्त के घर गए तो फ्रेंड की मां उस समय पूजा कर रही थी. पूजा के द दोस्त की मां ने मोजसेन के माथे पर टीका लगाया. इसके बाद मेजसेन ने जब इसके बारे में दोस्त की मां से पूछा तो उन्होंने महाकाल के एक अवतार रुद्र के बारे में इस विदेशी फुटबॉलर को बताया. मेजसेन का इसके बाद भगवान शिव की ओर झुकाव बढ़ता चला गया. मेजसेन ने बताया कि इसके बाद तो उनकी जिंदगी मानों बदल सी गई.
DSP सिराज की कितनी है नेटवर्थ, क्रिकेट और विज्ञापनों से कर रहे ताबड़तोड़ कमाई, बीसीसीआई से मिलती है 3 करोड़ की सैलरी
तलाकशुदा ‘गब्बर’ की कितनी है नेट वर्थ? इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाई, दिल्ली में है करोड़ों का घर
Sports
जालोर की बेटी ने 12 हजार फीट की ऊंचाई पर मैराथन में लहराया परचम, ऑक्सीजन की कमी में भी हासिल किया मुकाम – News18 हिंदी

04

नीरा ने बताया कि उन्होंने अब तक जो भी राशि मैराथन से जीती है, उसे गौसेवा और पशु-पक्षियों की सेवा में लगाती हैं. उनके पिता, स्वर्गीय लालसिंह आसाडा, हमेशा उन्हें समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे सभी मेडल मेरे परिवार को समर्पित हैं, जिनके सहयोग के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती.’
Sports
Malaysia Open: सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, साउथ कोरिया से होगा सामना

Last Updated:
Malaysia Open: भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन (बैडमिंटन टूर्नामेंट) में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए.

सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची.
नई दिल्ली. भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन (बैडमिंटन टूर्नामेंट) में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए. सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में मलेशिया के यू सिन ओंग और ई यि तियू को 26- 24, 21-15 से हराया. वह सेमीफाइनल आज यानी 11 जवनरी को खेलेंगे.
पिछली बार उपविजेता रहे सात्विक और चिराग का सामना दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सियुंग जाए सियू से होगा . पहला गेम बराबरी का रहा जिसमें दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी . भारतीय जोड़ी ने 11-9 की बढत बना ली जो 18. 16 हो गई लेकिन मलेशियाई टीम ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की और स्कोर 19-19 कर दिया . इसके बाद उन्होंने 20-19 की बढत बना ली.
24208 रन… 48 शतक… वर्ल्ड कप भी जिताया, कमाई के मामले में भी कम नहीं दिग्गज
सात्विक और चिराग ने लेकिन लगातार अंक लेकर पहला गेम जीता . दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने मजबूत शुरूआत की लेकिन सात्विक और चिराग ने शानदार वापसी करते हुए 17 में से 13 अंक लेकर जीत दर्ज की. सेमीफाइनल मुकाबला आज 1:30 बजे से शुरू होगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 11, 2025, 08:29 IST
सात्विक- चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, साउथ कोरिया से सामना
Sports
1 साल में 13 करोड़… भारतीय खिलाड़ी पर ‘लक्ष्मी मेहरबान’, 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास

Last Updated:
D Gukesh earns Rs 13 Cr prize money in 2024: 18 साल वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश ने साल 2024 की विदाई शानदार अंदाज में की. उन्होंने वर्ल्ड का सबसे युवा चेस चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. गुकेश ने साल 2024 में …और पढ़ें

डी गुकेश ने एक साल में 13 करोड़ कमाए.
नई दिल्ली. भारत के चेस खिलाड़ियों के लिए साल 2024 शानदार गुजरा. 18 साल की उम्र में डी गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर नया इतिहास रचा. गुकेश ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व चैंपियन बनकर देश का झंडा बुलंद किया. पिछले साल क्रिकेट के बाद भारत ने जिस खेल में सबसे ज्यादा नाम कमाया वो चेस था. डी गुकेश को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर इनाम के तौर पर मोटी धनराशि मिली. वह साल 2024 में सबसे ज्यादा प्राइज मनी हासिल करने वाले चेस खिलाड़ी रहे.उन्होंने पिछले साल लगभग 13 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर कमाए. गुकेश को विश्वनाथन आनंद ट्रेंड कर रहे हैं.वह आनंद की अकादमी में ट्रेनिंग करते हैं.
चेस डॉट कॉम के मुताबिक डी गुकेश (D Gukesh) ने साल 2024 में प्राइज मनी से कुल 15,77,842 अमेरिकी डॉलर कमाए. यह भारतीय करेंसी में लगभग 13.6 करोड़ रुपये है. वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर गुकेश को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 11.45 करोड़ रुपये मिले. उन्हें तमिलनाडु सरकार ने भी 5 करोड़ की धनराशि इनाम के तौर पर दी थी. इससे पहले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने पर गुकेश के स्कूल वेलाआमल से मर्सिडीज बेंज ई क्लास कार पुरस्कार में दिया गया था. गुकेश की नेट वर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ को पार कर गई है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की रिव्यू मीटिंग आज… कोहली- रोहित के भविष्य पर होगी चर्चा, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हो सकता है ऐलान
40 साल से घर में अजेय है भारत… इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रिकॉर्ड बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया
डी गुकेश पूरे साल टॉप पर रहे
चेस खिलाड़ियों में ओवरऑल की लिस्ट में सबसे ज्यादा पिछले साल प्राइज मनी हासिल करने के मामले में डी गुकेश टॉप पर रहे. उनके बाद चीन के डिंग लिरेन का नंबर आता है जिन्होंने पिछले साल 11,83,600 डॉलर कमाए. पिछले साल मैगनस कालर्सन ने बेशक ज्यादा टूर्नामेंट नहीं खेले लेकिन कमाई के मामले में वह चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने एक साल में 633,639 अमेरिकी डॉलर कमाए.
मैगनस कालर्सन और आनंद ओवरऑल सबसे अमीर चेस प्लेयर हैं
मैगनस कालर्सन और विश्वनाथन आनंद चेस खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अमीर हैं.कार्लसन ने 10776973 डॉलर कमाए हैं जबकि आनंद ने 9485844 डॉलर चेस से अर्जित किए. भारत को आनंद के बार गुकेश के रूप में एक चमकता सितारा मिल गया है जो आने वाले समय में अपने शानदार खेल से देश को गौरवान्वित करता रहेगा. गुकेश के अलावा भी कई युवा खिलाड़ी हैं जो विश्व पटल पर अपनी पहचान धीरे धीरे बना रहे हैं.
New Delhi,Delhi
January 11, 2025, 18:41 IST
1 साल में 13 करोड़… भारतीय खिलाड़ी पर ‘लक्ष्मी मेहरबान’
-
Fashion2 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment2 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion2 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment2 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports2 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business2 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment2 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports2 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors