Weird World

Viral Video: समुंदर में लहराता जा रहा था ‘सांप’, पर चौंकाकर रख देगी इसकी रंग बदलने वाली सच्चाई!

Published

on

Last Updated:

समुंदर की गहराई में स्कूबा डाइविंग के दौरान मॉरिशस में एक अनोखी रिबन ईल देखी गई, जो सांप जैसी दिखती है. वायरल वीडियो में यह लहराती ईल बिलकुल किसी सांप की तरह दिख रही थी. इसकी खास बात ये है कि यह लिंग बदलने के स…और पढ़ें

Viral Video: समुंदर में लहराता जा रहा था ‘सांप’, पर चौंका देगी इसकी सच्चाई!

समुद्र लहराती ईल बहुत ही खास तरह की ईल है जो रंग बदलती है. (तस्वीर: Instagram video grab)

अगर आप  हैरान करने वाले जीव देखना चाहते हैं, तो समुंदर की गहराई में जाइए. यहां ऐसे ऐसे जीव देखने को मिलते हैं जिन्हें देख कर आपको यह तक लग सकता है कि आप तो एलियन्स के बीच में पहुंच गए हैं. जहां कई जानवर आपको दूसरी ही दुनिया के नजर आएंगे तो वहीं  कुछ जानवर जैसे लगते हैं वैसे होंगे नहीं. एक वायरल वीडियो में एक ऐसा ही जीव दिखने को मिला है. वीडियो देक कर आपको लगेगा कि आप एक बहुत ही अनोखा फन निकाला हुआ “सांप” देख रहे हैं बहुत तेजी से लहराते हुए भाग रहा है. लेकिन ऐसा है नहीं.

सांप जैसा लहराता
वीडियो में हमें गहरे समुंदर में स्कूबा डाइविंग कर रहे कुछ लोगों के बीच एक सांप जैसा जीव दिखता है. यह जमीन से कुछ ही इंच ऊपर, तेजी से लहराते हुए जा रहा है. इसका चौड़ा मुंह भी सांप के मुंह जैसा लग रहा है गुलाबी रेत के ऊपर नारंगी रंग का यह जीव सांप है ही नहीं. गौर से देखने पर यह कोई मोटे रिबन जैसा जीव लगता है.

रंग बदलने वाली ईल
यह जीव असल में खास तरह की ईल है जिसे रिबन ईल कहते हैं. इनकी सबसे खास बात यही होती है कि वे अपना रंग और यहां तक कि लिंग तक बदल सकते हैं. युवा अवस्था में ये जीव काले रंग के होते हैं जिनकी पीठ के मीनपंख पीले रंग के होते हैं. जब ये नर होते हैं तो इनका रंग नीला हो जाता है और जब के मादा बनते हैं तो इनका रंग पीला या नारंगी हो जाता है. रंग की मदद से ही वैज्ञानिक इनकी उम्र और इनके लिंग का अंदाजा लगा पाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version