Weird World
Viral Video: महिला को बच्चे के साथ बस से जबरन निकाला, बवाल पर लोगों ने लगाए कयास, पूछे सवाल!
Last Updated:
एक वायरल वीडियो में एक महिला को बस से बाहर निकालने की घटना दिखाई गई है. वीडियो में एक शख्स बच्चे को हाथ में लिए महिला को बाहर खींचता दिखाई दे रहा है. इस में लोगों ने भी घटना के कारणों के कयास लगाए हैं तो कुछ लो…और पढ़ें

घटना पर लोगों ने अलग अलग तरह के रिएक्शन दिए. (तस्वीर: Instagram video grab)
सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो कन्फ्यूज करते हैं. वीडियो में छोटी सी अजीब सी घटना होती है. लेकिन उससे पूरी कहानी समझ में नहीं आती है. एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ हो रहा है. लोग इसको लेकर कयास लगा रहे हैं कि क्या हुआ होगा. वहीं कुछ लोगों ने हालात को देखते हुए कमेंट किया. इसे देखने के बाद शायद आपको भी यह जानने की इच्छा हो कि मामला क्या है. पर क्या आप सही अंदाज लगा पाएंगे, यह सवाल बना रहेगा. आइए समझते हैं कि यह वीडियो क्या है और लोगों ने इसे कैसे समझा है.
कहां का है वीडियो?
वीडियो में हम भारत के एक शहर में बस को देखते है जो कि फ्लाईओवर के पास खड़ी है. बस पर एक जगह घाटमपुर लिखा है जिससे समझ में आता है कि बस या तो यहां जा रही थी या यहां से आ रही थी. घाटमपुर उत्तर प्रदेश का शहर है. वीडियो शेयर करने वाले ने भी “सास बहू का दंगल इन घाटमपुर” लिखा है.
क्या हो रहा है?
हम देखते हैं कि बस से एक महिला को निकालने की कोशिश हो रही है. पहले बस के गेट से महिला के पैर दिखते हैं, फिर एक शख्स बच्चा हाथ में लेकर उतरता है और महिला को जबरन नीचे खींचता है. आखिर में महिला बस से बाहर आ जाती है और शख्स बच्चा संभालते हुए नीचे ही गिरा देता है और बच्चे पकड़े हुए ही उसे मारता दिखाई देता है.