Weird World
Viral Video: ‘कोमा पेशेंट’ अस्पताल के बाहर आया, हंगामा किया, पत्नी के साथ ऑटो से चला गया, वजह जान चौंका शहर!
Last Updated:
Ratlam Viral Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में गजब घटना घटी. एक निजी अस्पताल के बाहर एक ‘कोमा पेशेंट’ ने हंगामा कर दिया. फिर पत्नी के साथ ऑटो से घर चला गया. जब लोगों पूरा मामला पता चला सब हैरान रह गए…
रतलाम में अस्पताल के बाद हंगामा करता मरीज.
हाइलाइट्स
- रतलाम में ‘कोमा पेशेंट’ ने अस्पताल के बाहर हंगामा
- पत्नी के साथ ऑटो में बैठकर घर चला गया.
- मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित
उज्जैन. देश की चिकित्सा व्यवस्था किस स्तर पर जा चुकी है, इसका एक जीता जागता प्रमाण हाल ही में मध्य प्रदेश के रतलाम में देखने को मिला. ‘धरती के भगवानों’ ने यहां हद पार कर दी. रुपयों की लालच में वो कांड किया, जो पूरे देश में अब चर्चा का विषय है. कांड के बाद रतलाम के उसी निजी अस्पताल के बाहर मरीज ने अर्धनग्न अवस्था में जमकर हंगामा किया.
इतना ही नहीं, वह मरीज कैथेटर और सांस की नली लेकर अस्पताल के बाहर सड़क तक आ गया. इसके बाद जैसे ही परिजनों ने मरीज को देखा तो उनके होश उड़ गए. फिर मरीज के घरवालों ने रोते हुए मरीज को गले लगा लिया. बाहर लोग सारा तमाशा तो देख रहे थे पर किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. जब हकीकत सामने आई तो वहां मौजूद हर शख्स की हवाइयां उड़ गईं.
पत्नी ने जब बताया तब…
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मरीज ने सोमवार को अस्पताल के बाहर हंगामा किया. फिर अपनी पत्नी के साथ ऑटो में बैठकर चला गया. उसकी पत्नी ने बताया, ”अस्पताल में मुझे विश्वास दिलाया गया था कि मेरे पति ‘कोमा’ में हैं. अस्पताल में भर्ती होने के 12 घंटे के भीतर ही हम 40,000 खर्च कर चुके थे. मैं और पैसे का इंतजाम करने बाहर गई थी. जब मैं वापस लौटी तो मेरे पति गुस्से में बाहर खड़े थे जबकि चिकित्सकों ने कहा था कि वह ‘कोमा’ में हैं.”
मामले की गंभीरता से जांच
जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी आशीष चौरसिया ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं, जीडी अस्पताल के प्रबंधन ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मरीज को ICU में भर्ती किया गया था. कुल बिल मात्र 8,000 रुपये का था. पैसे मांगने का आरोप पूरी तरह निराधार है. बता दें कि मरीज का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया.
Ujjain,Madhya Pradesh
March 09, 2025, 14:15 IST
‘कोमा पेशेंट’ ने हंगामा किया, पत्नी संग ऑटो से चला गया, वजह जान चौंका पूरा शहर