Internattional

VIDEO: NASA की ‘ड्रिलिंग मशीन’ ने छेद डाला चांद का सीना, अंदर से निकलने लगे शोले!

Published

on

Last Updated:

NASA Drilling On Moon: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने Firefly Aerospace के Blue Ghost मिशन पर LISTER नाम का ड्रिलिंग इंस्ट्रूमेंट भी भेजा है. इसने देखते ही देखते चांद की जमीन पर छेद कर दिया.

बड़ी खतरनाक है NASA की ड्रिलिंग मशीन, देखते ही देखते छेद डाला चांद का सीना

चांद का तापमान लेने के लिए NASA ने शुरू की ड्रिलिंग.

हाइलाइट्स

  • NASA ने चांद पर LISTER नाम की खास ‘ड्रिलिंग मशीन’ भेजी.
  • LISTER मशीन चांद की सतह में गहरा छेद कर रही है.
  • Blue Ghost मिशन चांद के तापमान और संरचना को समझने के लिए है.

नई दिल्ली: NASA की नई ड्रिलिंग मशीन चांद पर एक नए युग की शुरुआत कर रही है. इस मशीन ने देखते ही देखते चंद्रमा की सतह में गहरा छेद कर दिया. NASA का यह अत्याधुनिक उपकरण LISTER (Lunar Instrumentation for Subsurface Thermal Exploration with Rapidity) है. इसे Firefly Aerospace के Blue Ghost 1 लैंडर के जरिए चांद पर भेजा गया है. इसे Texas Tech University और Honeybee Robotics ने मिलकर विकसित किया है. Blue Ghost मिशन चांद के आंतरिक तापमान और उसकी संरचना को समझने के लिए डिजाइन किया गया है.

अभी तक इंसानों ने चंद्रमा की सतह का केवल 5% हिस्सा ही एक्सप्लोर किया है. Artemis मिशन के तहत NASA इसे और आगे ले जाने की तैयारी कर रहा है. चंद्रमा को बेहतर तरीके से समझना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह भविष्य में मंगल और अन्य ग्रहों पर जाने की नींव रखेगा.

कैसे काम करती है NASA की ड्रिलिंग मशीन?

LISTER का मकसद चांद के अंदरूनी तापमान को मापना है. इस मशीन में एक खास तरह की ड्रिल लगी हुई है, जो तीन मीटर तक खुदाई कर सकती है. हर आधे मीटर की गहराई पर यह सिस्टम रुककर एक खास थर्मल प्रोब को चंद्रमा की मिट्टी में डालता है. इससे यह दो तरह की जानकारी जुटाएगा – थर्मल ग्रेडिएंट (गहराई के साथ तापमान में बदलाव) और थर्मल कंडक्टिविटी (मिट्टी में तापमान के संचार की क्षमता).

तापमान जानकर हमें क्या पता चलेगा?

Texas Tech के प्रोफेसर Dr. Seiichi Nagihara के अनुसार, “अगर हम चंद्रमा की सतह पर अलग-अलग जगहों पर इस तरह के माप कर पाए, तो हम उसके भूगर्भीय विकास को समझ सकते हैं.” इस मिशन का मकसद चंद्रमा की भूगर्भीय संरचना का गहराई से अध्ययन करना और यह समझना है कि लाखों साल पहले वह किस तरह से ठंडा हुआ. यह जानकारी वैज्ञानिकों को भविष्य के मिशनों की योजना बनाने में मदद करेगी.

NASA के Marshall Space Flight Center ने Firefly Aerospace के Blue Ghost लैंडर पर भेजे गए 10 में से 7 पेलोड्स को डेवलप किया है. इस प्रोजेक्ट का मकसद चंद्रमा के तापमान और उसकी सतह की बेहतर समझ बनाना है, ताकि भविष्य में इंसानी बस्तियां बसाने की योजना बनाई जा सके. यह ड्रिलिंग मशीन सिर्फ चांद तक ही सीमित नहीं रहेगी. अगर यह सफल रहा, तो भविष्य में मंगल और अन्य ग्रहों की सतह पर भी इसी तरह की खुदाई की जाएगी.

homeknowledge

बड़ी खतरनाक है NASA की ड्रिलिंग मशीन, देखते ही देखते छेद डाला चांद का सीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version