Sports
VIDEO: कनाडा के अल्फोंसो डेविस ने वर्ल्ड कप का सबसे तेज गोल दागा, पर क्रोएशिया से मिली करारी हार – fifa world cup alphonso davis of canada scored fastest goal of fifa world cup but team lost badly to croatia video
Last Updated:
FIFA World Cup 2022: बायर्न म्यूनिख के स्टार अल्फोंसो डेविस ने वर्ल्ड कप में कनाडा के लिए खेल के 68वें अपना और कनाडा के लिए पहला और वर्ल्ड कप में सबसे तेज गोल दाग दिया. कनाडा की टीम 36 साल में पहली बार वर्ल्ड क…और पढ़ें

अल्फोंसो डेविस ने वर्ल्ड कप में कनाडा के लिए खेल के 68वें सेकेंड में गोल दाग दिया. यह वर्ल्ड कप का सबसे फास्ट गोल है. (FIFA Twitter Page)
अल रेयान (कतर). कनाडा के स्टार अल्फोंसो डेविस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सबसे तेज गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी, लेकिन वह अपनी टीम को बुरी हार से नहीं बचा सके. डेविस ने खेल शुरू होने के 68वें सेकंड में गोल कर दिया. हालांकि क्रोएशिया ने मजबूत वापसी करते हुए आंद्रेज क्रैमारिच के दो गोल की मदद से रविवार को फीफा वर्ल्ड कप में मैच में कनाडा को 4-1 से हराकर दौड़ से बाहर कर दिया.
बायर्न म्यूनिख के स्टार अल्फोंसो डेविस ने वर्ल्ड कप में कनाडा के लिए खेल के 68वें अपना और कनाडा के लिए पहला और वर्ल्ड कप में सबसे तेज गोल दाग दिया. कनाडा की टीम 36 साल में पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रही थी लेकिन कतर में दो मैचों के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.
अलफोंसो डेविस ने गेम शुरू हुआ और दूसरे ही मिनट में कनाडा के लिये वर्ल्ड कप का पहला गोल दागा और अपनी टीम को बढ़त दिला दी, शुरूआती मैच में मोरक्को से गोलरहित ड्रा खेलने वाली क्रोएशिया ने वापसी कर 4 गोल दाग दिये.
– ⚡
Watch @AlphonsoDavies script history by scoring ‘s first-ever #FIFAWorldCup goal ⚽#Qatar2022 #CROCAN #WorldsGreatestShow #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/lx4RhalAeC
— JioCinema (@JioCinema) November 27, 2022