Internattional

US Flight Avoids Collision Midway Airport: अमेरिका में प्लेन उतारते ही पायलट ने मौत को देखा सामने, तुरंत उठाया ऐसा कदम, यात्रियों की भी जान हलक में अटकी

Published

on

Last Updated:

US Plane Crash: शिकागो के मिडवे हवाई अड्डे पर साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे पर दूसरे विमान को देखकर अचानक फिर उड़ गई. हाल के दिनों में अमेरिका में विमान हादसों की संख्या बढ़ी है.

अमेरिका में उतरने जा रही थी फ्लाइट, तभी रनवे पर आ गया एक और प्लेन, फिर जो हुआ

अमेरिका में एक विमान हादसा होने से बचा है. (Credit-X/FlightEmergency)

वॉशिंगटन: अमेरिका में एक और विमान हादसा होने से बच गया. साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट शिकागो में लैंडिंग कर रही थी. तभी अचानक से इसने रनवे छूकर फिर उड़ान भर दी. मंगलवार सुबह शिकागो के मिडवे हवाई अड्डे पर पायलटों को अपनी लैंडिंग रोकनी पड़ी. क्योंकि एक और विमान रनवे पार कर रहा था. इस विमान से टक्कर न हो जाए, इसलिए विमान फिर से हवा में उड़ गया. विमान जब एक बार फिर हवा में उड़ गया तो यात्री भी हैरान रह गए. गड़बड़ की आशंका में लोग डर गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. क्योंकि हाल के दिनों में अमेरिका में विमान हादसों में बढ़ोतरी देखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version