Internattional

US: वाइट हाउस के बाहर बंदूक लहरा रहे शख्स को सीक्रेट सर्विस ने मारी गोली, घर में नहीं थे ट्रंप

Published

on

Last Updated:

White House Shooting: अमेरिकी राष्‍ट्रपति के आधिकारिक आवास, वाइट हाउस के बाहर एक हथियारबंद व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने गोली मार दी. संदिग्ध को लोकल अस्पताल ले जाया गया.

US: वाइट हाउस के बाहर बंदूक लहरा रहा था शख्स, सीक्रेट सर्विस ने मारी गोली

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस के पास हथियारबंद व्यक्ति को गोली मारी.

हाइलाइट्स

  • वाइट हाउस के बाहर हथियारबंद व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस ने गोली मारी.
  • घटना के समय पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा में थे.
  • घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, हालत अज्ञात.

वॉशिंगटन डीसी: व्हाइट हाउस के पास एक ‘सुसाइडल’ व्यक्ति को US सीक्रेट सर्विस ने गोली मार दी. घटना रविवार, 9 मार्च की रात करीब 12 बजे हुई. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे. सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने बयान में बताया, “एक शख्स ने अधिकारियों के सामने हथियार लहराया, जिसके बाद टकराव हुआ और गोली चलाई गई.” घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत अज्ञात है. घटना की जांच मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट की इंटरनल अफेयर्स डिवीजन की इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह व्यक्ति आत्महत्या की मानसिक स्थिति में था. उसके इंडियाना से वॉशिंगटन डीसी आने की सूचना स्थानीय पुलिस ने पहले ही सीक्रेट सर्विस को दे दी थी.

कैसे हुई घटना?

सीक्रेट सर्विस ने बयान में बताया, “रात करीब 12 बजे, एजेंसी के अधिकारियों ने 17th और F स्ट्रीट NW के पास एक संदिग्ध वाहन को देखा. इसके बाद, पास ही पैदल चलते एक व्यक्ति की पहचान की गई, जो दिए गए विवरण से मेल खा रहा था.” जब अधिकारियों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने अचानक हथियार निकाल लिया. इस पर सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और गोली चला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version