Internattional
Trump Zelensky Row: ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’, सुपरपार को सुना भी दिया और अब गलती मानने से जेलेंस्की का इनकार, मुंह देखते रह गए ट्रंप
Last Updated:
Trump VS Zelensky: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ तीखी बहस के लिए माफी मांगने से इनकार किया, इसे दोनों देशों के लिए बुरा बताया. विवाद उपराष्ट्रपति वेंस के हस्तक्षेप से बढ़ा. बैठक के बाद प्रेस कॉन…और पढ़ें

जेलेंस्की ने ट्रंप से माफी मांगने से इनकार किया.
हाइलाइट्स
- जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ बहस के लिए माफी मांगने से इनकार किया
- ओवल ऑफिस में हुई बहस का वीडियो वायरल हो गया
- जेलेंस्की ने कहा, ‘हम शांति चाहते हैं और युद्ध को रोकना चाहते हैं’
वॉशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने सुपरपावर अमेरिका को पूरी दुनिया के सामने जमकर सुनाया. ओवल ऑफिस में जब मीटिंग हो रही थी तभी जेलेंस्की और ट्रंप में जमकर बहस हुई. पूरी दुनिया में यह वीडियो अब वायरल है. वहीं जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि वह माफी नहीं मांगने वाले. जेलेंस्की ने साफ कहा है कि यह स्थिति दोनों देशों के लिए ठीक नहीं थी. बहस के बाद जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू दिया, जिसमें शो के होस्ट ब्रेट बेयर ने जेलेंस्की से पूछा कि क्या वह इस मीटिंग में जो कुछ हुआ उसके लिए माफी मांगेंगे. इस पर जेलेंस्की ने किसी भी गलती से इनकार किया. जेलेंस्की ने कहा, ‘नहीं, मैं राष्ट्रपति और अमेरिकी जनता का सम्मान करता हूं. हमें खुला और ईमानदार रहना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है. शायद कुछ चीजों पर मीडिया से अलग चर्चा करनी चाहिए.’
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों सबके सामने लड़ बैठे ट्रंप-जेलेंस्की, 10 प्वाइंट में जानिए पूरा पंगा
जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बहस ओवल ऑफिस में कैमरों के सामने हुई. जब यह लड़ाई हुई तब अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्करोवा ने सिर पर हाथ रख लिया. यह वीडियो अब वायरल हो गया है. लगभग 46 मिनट चली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिरी 8 मिनट तीखी नोकझोंक वाले रहे. ट्रंप ने पत्रकारों को बाहर जाने के लिए कहा और साथ ही कहा कि यह टीवी के लिए अच्छा रहेगा. जेलेंस्की से जब पूछा गया कि क्या यह बहस यूक्रेन के हित में रही? तो उन्होंने कहा, ‘यह दोनों पक्षों के लिए सही नहीं थी. मैं स्पष्ट हूं कि अमेरिका और यूरोप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं और रूस के राष्ट्रपति पुतिन हमारे दुश्मन हैं.’
हम शांति चाहते हैं
जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप ही नहीं हम खुद इस युद्ध को रोकना चाहते हैं. क्योंकि हम इस युद्ध को लड़ रहे हैं और इससे पीड़ित हैं. ट्रंप पहले कहते रहे हैं कि वह इस युद्ध को रोक सकते हैं और हम चाहते हैं कि वह ऐसा करें. जेलेंस्की से जब पूछा गया कि क्या यह बातचीत बंद दरवाजों के पीछे होनी चाहिए थी और क्या उन्हें इसका अफसोस है? इसपर जेलेंस्की ने कहा, ‘हां मुझे लगता है कि यह सही नहीं था.’
जेलेंस्की को ट्रंप की फटकार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक मीटिंग के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर बरस पड़े और उन्होंने ‘लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने’ के लिए जेलेंस्की को फटकार लगाई. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति की कार्रवाई तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकती है. इसके बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना अचानक व्हाइट हाउस छोड़ दिया. ट्रंप ने इस समझौते की मांग की थी और कहा था कि यह यूक्रेन को भविष्य के समर्थन के लिए एक शर्त है. ट्रंप, जेलेंस्की और प्रतिनिधिमंडल को दोपहर का भोजन करना था जिसकी व्यवस्था कैबिनेट कक्ष के बाहर की गई थी लेकिन बाद में वहां सलाद की प्लेट और अन्य चीजों को कर्मचारी पैक करते दिखाई दिए.
(एजेंसी इनपुट के साथ।)
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 01, 2025, 08:30 IST
‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’, जेलेंस्की का ट्रंप को सीधा मैसेज, देखते रहे ट्रंप