Internattional

Trump Zelensky Clash News: रूस सीजफायर नहीं मानेगा, जेलेंस्की के इतना कहते ही आग बबूला हुए ट्रंप- गेट आउट फ्रॉम वाइट हाउस

Published

on

Last Updated:

Trump Zelensky Clash News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई. ट्रंप ने जेलेंस्की को बाहर निकालने का आदेश दिया. बैठक बेनतीजा रही.

रूस सीजफायर नहीं मानेगा, जेलेंस्की के इतना कहते ही आग बबूला हुए ट्रंप- गेट आउट

बहस इस हद तक बढ़ गई कि ट्रंप को मेहमान जेलेंस्की को गेट आउट फ्रॉम वाइट हाउस तक कहना पड़ा. (फोटो AP)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई.
  • ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला.
  • बैठक बेनतीजा रही, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द.

Zelensky Trump Argument: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच जब शुक्रवार को मुलाकात हुई तो किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि दोनों के बीच जो कुछ होगा वह पूरी दुनिया के लिए अजीब होगा. शुक्रवार को जब दोनों देश के नेता मिले तो आपस में ही बहस कर बैठे. दो देश के नेताओं के बीच बहस तू-तू, मैं-मैं के समान है. बहस इस हद तक बढ़ गई कि ट्रंप को मेहमान जेलेंस्की को गेट आउट फ्रॉम वाइट हाउस तक कहना पड़ गया.

अमेरिकी समर्थन के लिए पर्याप्त आभार प्रदर्शित न करने के लिए जेलेंस्की की आलोचना करते हुए, ट्रंप और उनके उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की को घेर लिया. दोनों ने जेलेंस्की पर रूस के साथ शांति समझौते के रास्ते में खड़े होने का आरोप लगाया. बहस की शुरूआत अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की से हुई. जेडी वेंस ने कहा कि जंग को कूटनीति के जरिए खत्म किया जाना चाहिए. इस पर जेलेंस्की ने वेन्स पर सम्मानजनक ढंग से पेश न आने का आरोप लगाते हुए कहा कि किस तरह की कूटनीति?

पढ़ेंं- यूक्रेन की कोई औकात नहीं! जेलेंस्की और ट्रंप में तीखी बहस, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version