Internattional
Trump-Zelensky Clash: डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में क्यों हुई तीखी बहस, जानिए अंदर की बात
Last Updated:
Donald Trump Zelensky Clash: डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई. ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरा विश्व युद्ध भड़काने का आरोप लगाया. 10 मिनट तक झगड़ा चला. इतन…और पढ़ें

ट्रंप-जेलेंस्की झगड़ा: ओवल ऑफिस में बहस, प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द
हाइलाइट्स
- ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई.
- ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरा विश्व युद्ध भड़काने का आरोप लगाया.
- बहस के कारण ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई.
Donald Trump-Zelensky Clash: अमेरिकी राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच झगड़ा हो गया. ट्रंप और जेलेंस्की की इस नोकझोंक को पूरी दुनिया ने देखा. ओवल ऑफिस में शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. एक मीटिंग के दौरान जेलेंस्की पर ट्रंप जमकर बरसे. सबके सामने ही खूब डांट लगाई. साफ-साफ सुना दिया कि जेलेंस्की तीसरा विश्व युद्ध भड़का रहे हैं. बात यहीं खत्म नहीं हुई. डोनाल्ड ट्रंप ने तो बगैर खाना खिलाए जेलेंस्की को वाइट हाउस से निकलने का फरमान सुना दिया. इसके बाद जेलेंस्की एक पल भी न रुको. वह भी बहुत बेआबरू होकर वाइट हाउस के कूचे से निकल गए. यह झगड़ा तब हुआ, जब डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की ओवल ऑफिस में बातचीत के लिए मिले थे. 45 मिनट की बातचीत में सब सही चल रहा था. अचानक ऐसा क्या हुआ कि आखिर के 10 मिनट लड़ने-झगड़ने में निकल गए.
इस 45 मिनट की बातचीत के बाद ही दोनों की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी. मगर तीखी नोकझोंक की वजह से यह रद्द हो गई. अमेरिका और यूक्रेन के बीच न तो मिनिरल डील पर समझौता हुआ और न ही ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस. डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट बातचीत हुई. इसमें अंतिम 10 मिनट तीनों के बीच काफी तीखी बहस हुई. जेलेंस्की मिनिरल डील और रूस के साथ सीजफायर से पहले सिक्योरिटी डील करना चाहते थे. जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए कूटनीति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया और इसके लिए मॉस्को की ओर से तोड़ी गई प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया. जेलेंस्की ने पुतिन संग ट्रंप की बढ़ती यारी पर सवाल उठाए और रूस के वादों पर भरोसा न करने की सलाह दी. बस बात यहीं बिगड़ गई. यहीं से बातचीत ने झगड़े का रूप ले लिया.
कैसे हुई झगड़े की शुरुआत
ट्रंप की ओर से झगड़े की शुरुआत वेंस की ओर से जेलेंस्की से यह कहे जाने के साथ हुई, ‘राष्ट्रपति जी सम्मानपूर्वक. मुझे लगता है कि आपका ओवल ऑफ़िस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने की कोशिश करना अपमानजनक है.’ जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की, जिस पर डोनाल्ड ट्रंप ने तेज आवाज में कहा, ‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.’ ट्रंप ने कहा, ‘आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है.’
Trump-Zelensky Clash: खाना छोड़िए सलाद का टुकड़ा तक उठाने नहीं दिया, डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को कैसे भगाया? जानिए अंदर की बात
आखिर क्या था हैरानी भरा
आम तौर पर गंभीर चर्चाओं के लिए मशहूर ओवल ऑफिस में तनातनी और खुलेआम तेज आवाज में बातचीत करने का दृश्य हैरानी में डालने वाला रहा. इससे पहले बैठक में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता देना जारी रखेगा, लेकिन बहुत ज़्यादा सहायता नहीं मिलेगी. ट्रंप ने कहा, ‘हम बहुत ज़्यादा हथियार भेजने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम युद्ध समाप्त होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि हम दूसरे काम कर सकें.’ उन्होंने कहा कि जेलेंस्की रियायतें मांगने की स्थिति में नहीं हैं.
ट्रंप ने जेलेंस्की को दिखाई उंगली
ट्रंप ने जेलेंस्की की ओर उंगली उठाते हुए कहा, ‘आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं….’ उन्होंने जेलेंस्की पर अमेरिका के प्रति ‘अनादरपूर्ण’ होने का भी आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा, ‘इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल काम होगा.’ वेंस ने जेलेंस्की को बीच में टोकते हुए कहा, ‘बस शुक्रिया कहिए.’ इस बीच, ट्रंप ने कहा कि जो ड्रामा जारी है उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अमेरिकी लोगों के लिए यह देखना अच्छा है कि क्या हो रहा है.’ ट्रंप ने कहा, ‘आप जरा भी आभारी नहीं दिख रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि यह टेलीवीजन के लिए बढ़िया शो होने वाला है.
सुरक्षा की गारंटी पर बिगड़ी बात
यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह बहस तब हुई जब डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सुरक्षा की गारंटी मांगी. अमेरिका को यही बात नागवार गुजरी. इसी का नतीजा हुआ कि दुनिया ने यह झगड़ा देखा. ओवल हाउस से निकलने के बा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि जब तक रूस की तरफ से दोबारा हमला न करने की गारंटी नहीं मिल जाती, उनका देश शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा. जेलेंस्की ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शुक्रवार को हुई तीखी बहस दोनों पक्षों के हित में नहीं थी.लेकिन जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप – जो कि यह मानते हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार हैं – को यह समझना होगा कि यूक्रेन रातोंरात रूस के प्रति अपना नजरिया नहीं बदल सकता.
March 01, 2025, 07:31 IST
45 मिनट की मीटिंग, आखिरी 10 MNT में झगड़ा, किस बात पर लड़ पड़े ट्रंप-जेलेंस्की