Tech

Toyota Fortuner Legender launched with manual gearbox | टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च: कीमत ₹46.36 लाख, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग; एमजी ग्लोस्टर से मुकाबला

Published

on

नई दिल्ली9 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा इंडिया ने अपनी पॉपुलर फुल साइज SUV फॉर्च्यूनर लेजेंडर का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन सिर्फ 4×4 (4-व्हील-ड्राइव) सेटअप में ही पेश किया गया है, जबकि रियर व्हील ड्राइव में सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने कार में कोई बदलाव नहीं किया है। कार पहले की तरह ब्लैक रूफ के साथ प्लेटिनम वाइट पर्ल एक्सटीरियर कलर में आती है। नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46.36 लाख रुपए रखी गई है, जो 4×4 ऑटोमैटिक वैरिएंट से 3.73 लाख रुपए सस्ता है। इस नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर का मुकाबला जीप मेरिडियन (₹24.99-₹38.79 लाख), स्कोडा कोडिएक (₹37.99-₹41.39 लाख) और MG ग्लोस्टर (₹39.57-₹44.03 लाख) से है। हालांकि, मेरिडियन और ग्लोस्टर में मैनुअल गियरबॉक्स वाला 4×4 सिस्टम नहीं मिलता है।

खबरें और भी हैं…
  • डुकाटी पैनिगेल V4 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹29.99 लाख: सुपर स्पोर्ट्स बाइक में स्कॉर्पियो-N से भी ज्यादा पावरफुल इंजन; ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स

    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • एपल का नया मैकबुक एयर M4 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹99,900: 12MP कैमरा के साथ 2X फास्ट परफॉमेंस; पिछले M3 मॉडल से ₹15,000 सस्ता

    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹13,999 से शुरू: AI से लैस 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6500mAh बैटरी

    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • नया एपल आईपैड एयर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,900: M3 चिप के साथ एपल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स; अपग्रेडेड आईपैड-11 और मैजिक कीबोर्ड भी पेश

    • कॉपी लिंक

    शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version