Weird World

Thieves broke into a policeman’s house and stole jewellery worth lakhs, what will happen to the public now

Published

on

Last Updated:

महिला कांस्टेबल रेखा गौर के घर में यह चोरी हुई है, बीती रात जब वे गिरधारीपुरम में स्थित अपने घर के ग्राउंड फ्लोर में परिवार सहित सो रही थी तब इस मकान के ऊपर वाले हिस्से में चोर सेंध लगाकर सोने चांदी के एक लाख स…और पढ़ें

X

फोट 

हाइलाइट्स

  • महिला कांस्टेबल के घर से लाखों के जेवर चोरी.
  • चोरी के समय परिवार ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था.
  • एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए, चोरों की तलाश जारी.

सागर : जब किसी के घर ऑफिस दुकान या अन्य जगहों पर चोरी होती है, तो वह इसकी शिकायत करने के लिए दौड़ा-दौड़ा पुलिस थाने पहुंचता है. और उनसे अपनी गुम हुई या चोरी हुई चीज को वापस दिलाने की गुहार लगाता है, लेकिन  सोचिए जिस पुलिस के पास लोग आशाएं उम्मीदें लेकर बड़े भरोसे के साथ मदद मांगने के लिए जाते हैं, और उन्हीं के घरों में चोरियां होने लगी हो तो फिर पुलिस वाले किससे इन चोरों को पकड़ने की उम्मीद करेंगे. साथ ही उस समाज के बीच क्या संदेश जाएगा, जो कानून को माई बाप समझकर इतना विश्वास करते हैं.

पुलिस वाले के घर हुई चोरी का यह हैरान कर देने वाला मामला सागर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी में पदस्थ महिला कांस्टेबल रेखा गौर के घर में यह चोरी हुई है. बीती रात जब वह गिरधारीपुरम में स्थित अपने घर के ग्राउंड फ्लोर में परिवार सहित सो रही थी. तब इस मकान के ऊपर वाले हिस्से में चोर सेंध लगाकर सोने चांदी के एक लाख से अधिक कीमत के जेवर लेकर रफू चक्कर हो गए. जब सुबह उठकर परिवार ऊपर पहुंचा और गेट का ताला टूटा मिला फिर अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा था उसके अंदर रखे जेवरात गायब थे.

महिला आरक्षक ने अपने देवर के साथ थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट लिखवाई है. वहीं चोरों को पकड़ने के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी मदद से चोरों को पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे.

वही आप चोरों की बेबाकी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि जिस पुलिसकर्मी के घर में चोरी हुई है उसके सामने एक थाना प्रभारी का मकान है. बाजू में नामचीन डॉक्टर का घर है. इतना ही नहीं इस कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहते हैं फिर भी इन सब की आंखों में धूल झोंक कर चोर अपना काम बेहद ही चालाकी के साथ कर ले गया.

दरअसल सागर जिले में चोरों का भयंकर आतंक मचा हुआ है. चारों तरफ से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है पुलिस फिलहाल इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है इस संबंध में जब सिविल लाइन थाना प्रभारी उईके से बात की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

homeajab-gajab

हद है! सामने थाना प्रभारी का घर, फिर भी चोरों ने पड़ोसी पुलिस के घर किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version