Weird World
Thieves broke into a policeman’s house and stole jewellery worth lakhs, what will happen to the public now

Last Updated:
महिला कांस्टेबल रेखा गौर के घर में यह चोरी हुई है, बीती रात जब वे गिरधारीपुरम में स्थित अपने घर के ग्राउंड फ्लोर में परिवार सहित सो रही थी तब इस मकान के ऊपर वाले हिस्से में चोर सेंध लगाकर सोने चांदी के एक लाख स…और पढ़ें

फोट
हाइलाइट्स
- महिला कांस्टेबल के घर से लाखों के जेवर चोरी.
- चोरी के समय परिवार ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था.
- एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए, चोरों की तलाश जारी.
सागर : जब किसी के घर ऑफिस दुकान या अन्य जगहों पर चोरी होती है, तो वह इसकी शिकायत करने के लिए दौड़ा-दौड़ा पुलिस थाने पहुंचता है. और उनसे अपनी गुम हुई या चोरी हुई चीज को वापस दिलाने की गुहार लगाता है, लेकिन सोचिए जिस पुलिस के पास लोग आशाएं उम्मीदें लेकर बड़े भरोसे के साथ मदद मांगने के लिए जाते हैं, और उन्हीं के घरों में चोरियां होने लगी हो तो फिर पुलिस वाले किससे इन चोरों को पकड़ने की उम्मीद करेंगे. साथ ही उस समाज के बीच क्या संदेश जाएगा, जो कानून को माई बाप समझकर इतना विश्वास करते हैं.
पुलिस वाले के घर हुई चोरी का यह हैरान कर देने वाला मामला सागर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी में पदस्थ महिला कांस्टेबल रेखा गौर के घर में यह चोरी हुई है. बीती रात जब वह गिरधारीपुरम में स्थित अपने घर के ग्राउंड फ्लोर में परिवार सहित सो रही थी. तब इस मकान के ऊपर वाले हिस्से में चोर सेंध लगाकर सोने चांदी के एक लाख से अधिक कीमत के जेवर लेकर रफू चक्कर हो गए. जब सुबह उठकर परिवार ऊपर पहुंचा और गेट का ताला टूटा मिला फिर अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा था उसके अंदर रखे जेवरात गायब थे.
महिला आरक्षक ने अपने देवर के साथ थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट लिखवाई है. वहीं चोरों को पकड़ने के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी मदद से चोरों को पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे.
वही आप चोरों की बेबाकी का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि जिस पुलिसकर्मी के घर में चोरी हुई है उसके सामने एक थाना प्रभारी का मकान है. बाजू में नामचीन डॉक्टर का घर है. इतना ही नहीं इस कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहते हैं फिर भी इन सब की आंखों में धूल झोंक कर चोर अपना काम बेहद ही चालाकी के साथ कर ले गया.
दरअसल सागर जिले में चोरों का भयंकर आतंक मचा हुआ है. चारों तरफ से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है पुलिस फिलहाल इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है इस संबंध में जब सिविल लाइन थाना प्रभारी उईके से बात की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
Sagar,Madhya Pradesh
March 11, 2025, 10:46 IST
हद है! सामने थाना प्रभारी का घर, फिर भी चोरों ने पड़ोसी पुलिस के घर किया…
Weird World
स्टेज पर खड़ी थी भाभी, सामने से आया देवर, देखते ही शरमा गई भउजी, वीडियो वायरल

Last Updated:
Devar Bhabhi Viral Video: कहते हैं देवर-भाभी का रिश्ता काफी खास होता है. यह रिश्ता मां के प्यार जैसा और दोस्त की तरह समझदारी वाला होता है. फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक ऐसे ही देवर भाभी का वीडियो वायरल होता है.

भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया. (फोटो Instagram)
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया पर देवर-भाभी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया.
- दोनों के डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
Devar Bhabhi Viral Video: आजकल हर जगह शादियां बड़ी धूमधाम से हो रही हैं. शादी में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है खुशी… इस खुशी का जश्न मनाने के लिए बाराती बड़े उत्साह से नाचते हैं. शादी का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहने की जरूरत नहीं कि जब देवर की शादी होती है तो भाभी के लिए बड़ा जश्न मनाया जाता है. क्योंकि रिश्ते ऐसे ही होते हैं. यह रिश्ता दोस्ती, प्यार और सम्मान से बना है. इसलिए जब बात देवर की शादी की आती है तो भाभी के मन में भी एक विशेष उत्साह होता है.
इसके अलावा शादी के कई महत्वपूर्ण कार्यों में भाभी का महत्वपूर्ण योगदान होता है. शादियों में भाभी हमेशा सबसे पहले नाचती हैं. भाई अगर बड़ा हो तो छोटे भाई का भाभी के साथ रिश्ता भी खास होता है. ऐसे ही एक भाई-भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पढ़ें- बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देखते ही कर दी गंदी डिमांड, पूरे गांव में हड़कंप
Weird World
स्टेज पर खड़ी थी भाभी, सामने से आया देवर, देखते ही शरमा गई भउजी, वीडियो वायरल

Last Updated:
Devar Bhabhi Viral Video: कहते हैं देवर-भाभी का रिश्ता काफी खास होता है. यह रिश्ता मां के प्यार जैसा और दोस्त की तरह समझदारी वाला होता है. फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक ऐसे ही देवर भाभी का वीडियो वायरल होता है.

भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया. (फोटो Instagram)
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया पर देवर-भाभी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया.
- दोनों के डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
Devar Bhabhi Viral Video: आजकल हर जगह शादियां बड़ी धूमधाम से हो रही हैं. शादी में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है खुशी… इस खुशी का जश्न मनाने के लिए बाराती बड़े उत्साह से नाचते हैं. शादी का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहने की जरूरत नहीं कि जब देवर की शादी होती है तो भाभी के लिए बड़ा जश्न मनाया जाता है. क्योंकि रिश्ते ऐसे ही होते हैं. यह रिश्ता दोस्ती, प्यार और सम्मान से बना है. इसलिए जब बात देवर की शादी की आती है तो भाभी के मन में भी एक विशेष उत्साह होता है.
इसके अलावा शादी के कई महत्वपूर्ण कार्यों में भाभी का महत्वपूर्ण योगदान होता है. शादियों में भाभी हमेशा सबसे पहले नाचती हैं. भाई अगर बड़ा हो तो छोटे भाई का भाभी के साथ रिश्ता भी खास होता है. ऐसे ही एक भाई-भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पढ़ें- बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देखते ही कर दी गंदी डिमांड, पूरे गांव में हड़कंप
Weird World
मेगन हीली: नौकरी छोड़ वेंडिंग मशीन से हर महीने 8 लाख कमाने वाली महिला

Last Updated:
इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली 26 वर्षीय मेगन हीली कभी नौकरी करती थीं, लेकिन मैनेजर की हरकत से परेशान होकर उन्हें जॉब छोड़नी पड़ी. इसके बाद मेगन ने खुद का धंधा शुरू कर दिया और अब महीने में 8 लाख रुपए तक कमा…और पढ़ें

आजकल लोग अपनी नौकरियों से परेशान हैं. आए दिन बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. ऐसे लोगों का रुझान बिजनेस की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली हैं. 26 साल की इस महिला का नाम मेगन हीली है. मेगन कभी नौकरी करती थीं, लेकिन मैनेजर की हरकत से परेशान होकर उन्होंने जॉब छोड़नी पड़ी. फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली मेगन ने नौकरी छोड़ने के बाद वेंडिंग मशीन से जुड़े कारोबार में हाथ आजमाया और देखते ही देखते हर महीने लगभग 8 लाख रुपए कमाने लगीं. कभी एक सेकंड हैंड वेंडिंग मशीन से इस धंधे में आने वाली मेगन अब मैनचेस्टर, लिवरपूल और रोचेस्टर में 18 जगहों पर फैली 27 वेंडिंग मशीनों की मालिक हैं.
मेगन ने बताया कि मैं फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही थी, लेकिन मेरा मैनेजर बहुत ही घटिया था. बेवजह मुझे परेशान करता था. ऐसे में मैंने नौकरी छोड़ दी. उसी दौरान मेरा ब्रेकअप भी हो गया. चूकि मेरा हमेशा से ही सपना था कि मैं खुद बिजनेस शुरू करूं. ऐसे में मैंने ईबे से एक सेकंड हैंड वेंडिंग मशीन खरीद लिया. ईबे से खरीदी गई उनकी पहली मशीन धीमी गति से चल रही थी, जिससे उन्हें हर महीने सिर्फ 30 पाउंड (3 हजार रुपए से ज्यादा) की कमाई हो रही थी. लेकिन मेगन ने हार नहीं मानी और बिजनेस में लगी रहीं. वो लगातार वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाती चली गईं. देखते ही देखते वो 27 वेंडिंग मशीनों की मालकिन बन गईं. तीन अलग-अलग शहरों के 18 जगहों पर उनकी मशीनें लगी हुईं. मेगन ने कहा कि 2017 में पढ़ाई के बाद फोटोग्राफी में हाथ आजमाया, फिर मॉडलिंग एजेंसियों के साथ काम किया.
इसके बाद मेगन को लगा कि वो नौकरी करके ज्यादा बेहतर पैसा बना सकती हैं. ऐसे में साल 2021 में उन्होंने फाइनेंस सेक्टर में 30 लाख से ज्यादा के सालाना पैकेज पर नौकरी शुरू की. लेकिन मामला जम नहीं रहा था. मेगन का कहना है कि एक तो मुझे ये नौकरी पसंद नहीं थी, दूसरा मेरा मैनेजर भी बहुत बुरा था. ऐसे में मैंने रिसर्च शुरू किया तो वेंडिंग मशीन से सामान बेचने में रुचि जाग गई. मैंने 9 महीने तक होमवर्क किया. फिर एक यूट्यूबर से मदद ली. उस दौरान मेरा ब्रेकअप हुआ. उसी दौरान मैंने तय कर लिया कि मैं सेकंड हैंड वेंडिंग मशीन खरीदूंगी और बिजनेस में उतरुंगी. इसके बाद मेगन ने जून 2022 में eBay पर 79 हजार रुपए में सेकंड-हैंड नेक्टा वेंडिंग मशीन खरीदी, जिसमें 40 पेय पदार्थ और 250 स्नैक्स रखे जा सकते हैं. मेगन ने स्वीकार किया कि उन्हें शुरू में समझ नहीं आया कि आगे क्या करना है और उनके पास मशीन के लिए जगह भी नहीं थी.
बार्नस्ले में रखी पहली वेंडिंग मशीन
मेगन ने बार्नस्ले की चहल-पहल भरी हाई स्ट्रीट पर अपनी पहली सेकंड हैंड मशीन को रख दिया. लेकिन उससे महीने में सिर्फ 3 हजार की कमाई ही हो रही थी. इस दौरान मेगन ने हार नहीं मानी. वो लगातार उस मशीन में उन चीजों को रखने लगीं, जो ज्यादा बिकतीं. फिर कमाई भी बढ़ने लगी और वो महीने भर में 30 हजार तक कमाने लगीं. लेकिन इसके बाद मेगन ने एक नई मशीन खरीदी और उसे मैनचेस्टर केयर होम के सामने लगा दिया. वहां पर सबसे ज्यादा एक खास ब्रांड का कोल्ड ड्रिंक बिकता था. मेगन को पता चल गया कि मशीन को सफल कैसे बनाना है. उस मशीन में उन्होंने ज्यादातर उस ब्रांड की कोल्ड ड्रिंक को ही रखना शुरू कर दिया. बाद में एक और मशीन भी खरीदी, जिसमें सिर्फ कोल्ड ड्रिंक रखा. इस तरह उनकी कमाई बढ़ती चली गई. ऐसे में धीरे-धीरे 18 जगहों पर मेगन ने कुल 27 मशीनें लगा दीं. इस तरह महीने की कमाई अब 8 लाख के करीब है.
March 11, 2025, 06:49 IST
नौकरी छोड़ शुरू किया ऐसा बिजनेस, हर महीने कमाने लगी 8 लाख रुपए!
-
Fashion3 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment3 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion3 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment3 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports3 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business3 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment3 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports3 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors