Internattional
Tariff War: भारत का नाम लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कह दी बड़ी बात, चीन-कनाडा ने तो खोल दिया है मोर्चा – tariff war america president big statement over india why china canada mexico went all out
Last Updated:
Tariff War News: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से पूरी दुनिया में उथल-पुथल का माहौल है. राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से छेड़े गए टैरिफ वॉर से इकोनॉमी पर उलटा असर पड़ रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का नाम लेकर बड़ी बात कही है.
हाइलाइट्स
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर पर कही बड़ी बात
- चीन-कनाडा ने अमेरिका के खिलाफ खोल दिया मोर्चा
- टैरिफ वॉर पर भारत फूंक-फूंक कर बढ़ा रहा है कदम
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद से पूरी दुनिया में उथल-पुथल का आलम है. राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा है कि जो देश जितना टैरिफ अमेरिका पर लगाएगा, वह भी उतना ही शुल्क संबंधित देश के खिलाफ लगाएंगे. अमेरिका ने चीन, कनाडा, मैक्सिको जैसे देशों से होने वाले इंपोर्ट पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. हालांकि, उसे फिलहाल स्थगित कर दिया है और उसे 2 अप्रैल 2025 से लागू करने का ऐलान किया है. टैरिफ वॉर के लपेटे में भारत भी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अमेरिका के टैरिफ वॉर का जवाब भारत किस तरह से देगा? इस मसले पर इंडिया का कदम चीन या कनाडा या फिर उससे अलग होगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत टैरिफ में कटौती करने के लिए सहमत हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आखिरकार कोई उन्हें उनके किए की पोल खोल रहा है. इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने टैरिफ के खतरे पर बात की थी, लेकिन इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि शुल्क कम करने पर कोई निर्णय हुआ है या नहीं. राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, ‘भारत हम पर भारी शुल्क लगाता है. हेवी टैरिफ. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते…वैसे वे इस पर सहमत हो गए हैं; वे अब अपने शुल्कों में कटौती करना चाहते हैं.’
यह है मामला
यह डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत में अपना कारोबार फैलान की कोशिश में जुटी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला शून्य टैरिक की उम्मीद में है. भारत वर्तमान में वाहनों पर 110% तक का आयात शुल्क लगाता है. टेस्ला के सीईओ और राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार में शामिल एलन मस्क ने इसे दुनिया में सबसे अधिक दरों में से एक बताया है. पहले लगाए गए भारी टैरिफ के कारण टेस्ला ने भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में प्रवेश करने की अपनी योजना को छोड़ दिया था. ग्लोबल लेवल पर भारत ऑटो सेक्टर का तीसरा बड़ा बाजार है.
New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 23:49 IST
भारत का नाम लेकर ट्रंप ने कह दी बड़ी बात, चीन-कनाडा ने खोल दिया है मोर्चा