Internattional

Sunita Williams Return Date & Time: सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से वापस लाने वाली फ्लाइट कब और कहां लैंड होगी? कितना रिस्क है? आपके हर सवाल का जवाब

Published

on

Last Updated:

Sunita Williams Return To Earth: सुनीता विलियम्स को SpaceX के Dragon स्पेसक्राफ्ट में बैठकर धरती पर वापस आना है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उनकी रिटर्न फ्लाइट 16 मार्च की शाम को शुरू होगी.

सुनीता विलियम्स की रिटर्न फ्लाइट कब और कहां लैंड होगी? कितना रिस्क? जानें जवाब

16 मार्च को ISS से उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स.

हाइलाइट्स

  • सब ठीक रहा तो सुनीता विलियम्स 16 मार्च को धरती पर लौटेंगी.
  • SpaceX का Dragon स्पेसक्राफ्ट 13 मार्च को लॉन्च होगा.
  • इस स्पेसक्राफ्ट का स्प्लैशडाउन अटलांटिक महासागर में होगा.

नई दिल्ली: सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर आखिरकार धरती पर वापस आ रहे हैं. ये दोनों NASA के अंतरिक्ष यात्री करीब 10 महीने से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर हैं. उन्हें वापस लाने के लिए SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए 13 मार्च को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा. यह मिशन Crew-10 का हिस्सा है, जो ISS पर मौजूद Crew-9 को रिप्लेस करेगा.

कब लॉन्च होगा सुनीता को लेने जा रहा स्पेसक्राफ्ट?

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को वापस लाने के लिए SpaceX Dragon स्पेसक्राफ्ट लॉन्च होगा. यह Falcon-9 रॉकेट के जरिए फ्लोरिडा के Kennedy Space Center से 13 मार्च को रवाना होगा. यह भारतीय समयानुसार सुबह 5:18 बजे लॉन्च होगा. इसके बाद करीब 12 घंटे के सफर के बाद Dragon ISS पर पहुंचेगा.

Dragon स्पेसक्राफ्ट ISS तक Crew-10 मिशन के चार नए एस्ट्रोनॉट्स को ले जाएगा. इसमें नासा की कमांडर ऐनी मैकक्लेन, पायलट निकोल अयर्स, जापान की स्पेस एजेंसी JAXA के एस्ट्रोनॉट ताकुया ओनिशी और रूस की Roscosmos के कोस्मोनॉट किरिल पेसकोव शामिल हैं.

स्पेस स्टेशन से कब रवाना होंगी सुनीता?

ISS पर Crew-10 के पहुंचने के बाद सुनीता विलियम्स, जो अब तक स्पेस स्टेशन की कमांडर थीं, नए एस्ट्रोनॉट्स को सभी साइंस एक्सपेरिमेंट्स की जिम्मेदारी सौंपेंगी. यह प्रोसेस कुछ दिनों से लेकर एक हफ्ते तक चल सकता है.

इसके बाद Crew-9 के सदस्य, यानी सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर, Dragon स्पेसक्राफ्ट में बैठकर ISS से अनडॉक करेंगे. Dragon स्पेसक्राफ्ट 16 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे ISS से अलग होगा. हालांकि, यह समय मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा.

कहां उतरेगा सुनीता को लाने वाला स्पेसक्राफ्ट?

सुनीता और उनके साथियों की वापसी पूरी तरह नासा और SpaceX की निगरानी में होगी. स्प्लैशडाउन अटलांटिक महासागर में होगा. यह प्रक्रिया बेहद संवेदनशील होती है, क्योंकि स्पेसक्राफ्ट को पहले डी-ऑर्बिट करना पड़ता है, फिर पृथ्वी के वायुमंडल में एंट्री करनी होती है.

सबसे बड़ा रिस्क एंट्री के दौरान तेज़ गर्मी और गतिकीय प्रभाव से जुड़ा होता है. हालांकि, Crew Dragon पहले भी कई सफल लैंडिंग कर चुका है, इसलिए मिशन सुरक्षित रहने की पूरी उम्मीद है.

वापसी को लेकर नासा और SpaceX पूरी तरह सतर्क हैं. अनडॉकिंग से लेकर स्प्लैशडाउन तक की हर गतिविधि लाइव ट्रैक की जाएगी. अगर मौसम ने साथ दिया तो यह मिशन समय पर पूरा हो जाएगा और सुनीता विलियम्स दोबारा पृथ्वी की जमीन पर कदम रखेंगी.

सुनीता विलियम्स की मिशन स्टोरी

सुनीता विलियम्स और उनके साथी सितंबर 2024 में ISS पहुंचे थे. उनका मिशन सिर्फ आठ दिन का होना था, लेकिन Boeing Starliner में तकनीकी खामियों की वजह से उन्हें अंतरिक्ष में अतिरिक्त समय बिताना पड़ा. अब करीब 10 महीने बाद वे वापस लौटेंगे.

homeworld

सुनीता विलियम्स की रिटर्न फ्लाइट कब और कहां लैंड होगी? कितना रिस्क? जानें जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version