Internattional

Sunita Williams News: 8 दिन के बदले लग गए 9 महीने, सुनीता विलियम्स को NASA अब कितना देगा पैसा? जान लीजिए पूरा हिसाब-किताब

Published

on

Last Updated:

Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स महज 8 दिन के लिए अंतरिक्ष में गई थीं. लेकिन अब उन्हें 9 महीने अंतरिक्ष में ठहरे हो गए. ऐसे में सवाल उठता है कि उन्हें NASA इसके लिए कितना पैसा देगी. आइए इस खबर में जानते है…और पढ़ें

8 दिन के बदले लग गए 9 महीने, सुनीता विलियम्स को NASA अब कितना देगा पैसा?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर GS-15 वेतन ग्रेड में आते हैं. (फोटो Reuters)

हाइलाइट्स

  • सुनीता विलियम्स ने ISS पर 9 महीने बिताए.
  • उन्हें 81 लाख से 1.05 करोड़ रुपये वेतन मिलेगा.
  • नासा ने उनकी वापसी की तैयारी की है.

Sunita Williams News: नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए थे, लेकिन तकनीकी खराबियों के चलते उन्हें वहां नौ महीने से ज़्यादा समय बिताना पड़ा. ऐसे में, यह सवाल उठना लाजमी है कि अंतरिक्ष में उनके इस अप्रत्याशित प्रवास के लिए उन्हें कितना पैसा मिलेगा. आइए इस खबर में इसका हिसाब किताब आपको बताते हैं.

सेवानिवृत्त नासा अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम वेतन नहीं मिलता. चूंकि वे संघीय कर्मचारी होते हैं, इसलिए अंतरिक्ष में बिताया गया समय सामान्य सरकारी यात्रा की तरह माना जाता है. इस दौरान उन्हें नियमित वेतन मिलता रहता है और नासा उनके रहने-खाने का खर्च उठाता है. हालांकि, उन्हें दैनिक भत्ता भी मिलता है, जो लगभग 347 रुपये प्रतिदिन है.

पढ़ें- हर कदम पहाड़ जैसा, बैलेंस भी नहीं बनेगा! धरती पर लौटकर सुनीता विलियम्स के शरीर में होंगे चौंकाने वाले बदलाव

सुनीता विलियम्स कितना मिलेगा पैसा?
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर GS-15 वेतन ग्रेड में आते हैं. यह संघीय कर्मचारियों के लिए सर्वोच्च स्तर है. इस ग्रेड के कर्मचारियों को 1.08 करोड़ रुपये से 1.41 करोड़ रुपये के बीच वार्षिक वेतन मिलता है. ISS पर 9 महीने के प्रवास के लिए, उन्हें अनुमानित 81 लाख रुपये से 1.05 करोड़ रुपये के बीच वेतन मिलेगा.

घर वापसी की तैयारी
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA का कहना है कि अंतरिक्ष यात्री वास्तव में “फंसे” नहीं हैं क्योंकि वे ISS पर काम कर रहे हैं. फिर भी, उनकी वापसी की तैयारी चल रही है. स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के ज़रिए 19 मार्च से पहले उनके पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद है. इसके लिए एक स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट को केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया है, जिसमें चार नए क्रू सदस्य भी मौजूद हैं.

homeworld

8 दिन के बदले लग गए 9 महीने, सुनीता विलियम्स को NASA अब कितना देगा पैसा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version