Internattional
Spacex-NASA ISS Mission Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से घर वापसी कब होगी, NASA-SpaceX ने दिया अपडेट
Last Updated:
Spacex-NASA ISS Mission: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की घर वापसी बहुत जल्द होगी. नासा और स्पेसएक्स ने क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है. सुनीता विलियम्स और अन्य एस्ट्रोनॉट 19 मार्च को धरती की ओर रवा…और पढ़ें

19 मार्च को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती केलिए उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स. (फोटो-एपी)
हाइलाइट्स
- सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लाने के लिए मिशन लॉन्च हो गया है.
- नासा और स्पेसएक्स ने क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है.
- 19 मार्च को सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन से धरती की ओर रवाना होंगी.
Spacex-NASA ISS Mission: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का इंतजार अब खत्म होने को है. बहुत जल्द उन दोनों की घर वापसी होगी. सबकुछ सही रहा तो इसी महीने धरती पर सुनीत विलियम्स और बुच विल्मोर के कदम पड़ेंगे. नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बड़ी खुशखबरी दी है. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं. अब इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उन्हें लाने के लिए नासा (NASA) और स्पेसएक्स ने 13 मार्च को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है. SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फाल्कन-9 रॉकेट शुक्रवार की शाम (स्थानीय समयानुसार) फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ.इस मिशन के तहत ही दोनों की घर वापसी होगी. अब सवाल है कि आखिर उनकी घर वापसी कब शुरू होगी और धरती पर कब कदम पड़ेंगे.
दरअसल, भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने बाद अंतरिक्ष से वापस घर आने वाली हैं. नासा-स्पेसएक्स का Crew-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद Crew-9 को रिप्लेस करेगा. नासा और स्पेसएक्स ने फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए जो क्रू-10 मिशन लॉन्च किया, इसमें चार नए अंतरिक्ष यात्री स्पेसक्राफ्ट में गए हैं. ये चारों एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियिम्स, बुच विल्मोर और अन्य दो की जगह लेंगे. चलिए जानते हैं कि ये चारों नए अंतरिक्ष यात्री कौन हैं, जो स्पेस में सुनीता विलिय्मस और बुच विल्मोर की घर वापसी सुनिश्चित करने गए हैं.
- नासा की कमांडर ऐनी मैकक्लेन
- पायलट निकोल अयर्स
- जापानी स्पेस एजेंसी JAXA के एस्ट्रोनॉट ताकुया ओनिशी
- रूस की Roscosmos के कोस्मोनॉट किरिल पेसकोव
अंतरिक्ष से कब है रिटर्निंग
अब सवाल है कि स्पेस स्टेशन से सुनीता विलियम्स कब धरती की ओर रवाना होंगी? बताया गया कि नासा-स्पेसएक्स का स्पेसक्राफ्ट 15 मार्च को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचेगा और डॉक करेगा. इसके बाद ये चारों नए अंतरिक्ष यात्री क्रू-9 का कामकाज संभालेंगे. क्रू-9 के सदस्य 19 मार्च को पृथ्वी के लिए रवाना होंगे. इसका मतलब है कि सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अन्य दो एस्ट्रोनॉट 19 मार्च को अंतरिक्ष से धरती की ओर प्रस्थान करेंगे. सूत्रों ने साफ किया कि सुनीत विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन छोड़ देंगे.
कब होगी धरती पर लैंडिंग
अगर सबकुछ सही रहा तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मार्च में ही धरती पर होंगी. अगर मौसम अनुकूल रहा तो 19 मार्च को अंतरिक्ष छोड़ने के दो-तीन दिन बाद ही धरती पर ये अंतरिक्ष यात्री होंगे. सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्री की वापसी के लिए नासा और स्पेसएक्स ने पूरी तैयारी कर ली है. ये यात्री जिस सेप्सक्राफ्ट से आएंगे, उसकी लैंडिंग अटलांटिक महासागर में होगा. धरती पर लैंडिंग की प्रक्रिया को स्प्लैशडाउन कहते हैं. नासा और स्पेसएक्स अनडॉकिंग से लेकर स्प्लैशडाउन की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.
कब से फंसे हैं अंतरिक्ष में
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले नौ महीनों से अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं. वे बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से केवल आठ दिनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) गए थे, लेकिन स्टारलाइनर में आई तकनीकी खराबी के कारण वे लौट नहीं सके. अब पूरी दुनिया की नजर है कि उनकी घर वापसी कब और कैसे होती है. अगर उनकी धरती पर वापसी होती है तो समझिए उन यात्रियों का दूसरा जन्म होगा. कारण कि कई लोग मान चुके हैं कि उनकी वापसी संभव नहीं है.
March 15, 2025, 07:11 IST
स्पेस से कब लौट रहीं सुनीता, घर वापस लाने कौन-कौन गए, धरती पर कब पड़ेंगे कदम?