Internattional

South Korea President Impeachment Case: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल की गिरफ्तारी रद्द कर दी गई है और उनके पद को लेकर जल्द फैसला आएगा

Published

on

Last Updated:

South Korea: दक्षिण कोरिया की अदालत ने महाभियोग झेल रहे राष्ट्रपति यून सुक योल की गिरफ्तारी रद्द करने की याचिका स्वीकार कर ली, जिससे उनकी रिहाई का आदेश दिया गया. यून पर मार्शल लॉ लागू कर विद्रोह भड़काने का आरोप…और पढ़ें

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी रद्द, अब महाभियोग पर होगा फैसला

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को जेल से रिहाई का आदेश मिल गया है. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को राहत मिली है
  • उन्हें हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया गया
  • विद्रोह भड़काने के आरोप में वह गिरफ्तार हुए थे

सोल: दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल की गिरफ्तारी रद्द करने की याचिका स्वीकार कर ली. इसके साथ ही उन्हें शुक्रवार को हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया. यून को सोल के दक्षिण में उइवांग में एक हिरासत केंद्र में रखा गया है. 3 दिसंबर को मार्शल लॉ की घोषणा के जरिए विद्रोह को भड़काने के आरोप में उन्हें 15 जनवरी को वहां लाया गया था. बता दें राष्ट्रपति यून के महाभियोग मुकदमे में जल्द फैसेले का ऐलान होने वाला है. इसे लेकर संवैधानिक न्यायालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है.

पिछले महीने के अंत में कोर्ट ने 3 दिसंबर को मार्शल लॉ घोषित करने के मामले में यून के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई पूरी कर ली और जल्द ही यह फैसला सुनाएगा कि उन्हें पद से हटाया जाए या नहीं. फैसला सुनाए जाने की सुनवाई की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. यदि यून को औपचारिक रूप से पद से हटा दिया जाता है, तो 60 दिनों के भीतर एक त्वरित चुनाव होगा. अगर महाभियोग खारिज हो जाता है, तो यून तुरंत अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू कर देंगे.

किसके हाथ में है सत्ता?
बता दें राष्ट्रपति यून ने 03 दिसंबर की रात को दक्षिण कोरिया में आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की, लेकिन संसद की ओर से इसके खिलाफ मतदान किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया. मार्शल लॉ कुछ घंटों के लिए ही लागू रहा. हालांकि चंद घटों के लिए लागू हुए मार्शल लॉ ने देश की राजनीति को हिला कर रख दिया. नेशनल असेंबली राष्ट्रपति यून सुक-योल और उनकी जगह लेने वाले कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है. उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति और कार्यवाहक प्रधानमंत्री दोनों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

homeworld

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी रद्द, अब महाभियोग पर होगा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version