Weird World
SBI में पैसा जमा करने पहुंचीं ‘सोनू की मम्मी’, पर्ची में लिखी ऐसी डिटेल, बैंक मैनेजर हुआ बेहोश!
Last Updated:
सोशल मीडिया पर इस वक्त बैंक की एक जमा पर्ची वायरल हो रही है, जिसकी एक-एक डिटेल ऐसी है कि देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे. सोचिए बैंक मैनेजर ने इसे कैसे बर्दाश्त किया होगा.

बैंक स्लिप में लिखी गजब की डिटेल. (Credit- Instagram/smartprem19)
कोर्ट कचेहरी और बैंक का काम कई बार लोगों को ठीक से समझ में ही नहीं आता है. खासतौर पर जो लोग कम पढ़े-लिखे होते हैं, वो समझ ही नहीं पाते हैं कि उन्हें कहां और क्या लिखना है. ऐसे में कई बार वे कुछ ऐसा लिख जाते हैं, जिसे देखकर अनायास ही हंसी आ जाती है. एक ऐसी ही जमा पर्ची इस वक्त वायरल हो रही है, जिसमें एक-दो गलतियां नहीं है बल्कि पूरी पर्ची ही अजीब है.
सोशल मीडिया पर इस वक्त बैंक की एक जमा पर्ची वायरल हो रही है, जिसकी एक-एक डिटेल ऐसी है कि देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे. सोचिए बैंक मैनेजर ने इसे कैसे बर्दाश्त किया होगा. पर्ची में बाकी चीज़ें छोड़िए तारीख तक गलत लिखी हुई है, इस वजह से न्यूज18 हिंदी इसके सही होने का दावा नहीं करता. हो सकता है कि वायरल होने के उद्देश्य से खुद ही किसी ने ऐसी पर्ची भर दी हो.
सोनू की मम्मी ने भरी पर्ची
वायरल हो रही जमा पर्ची में नाम की जगह लिखा हुआ है – सोनू की मम्मी. चेक या नकद के विवरण की जगह उन्होंने लिखा है – ‘मोनू की पढ़ाई के लिए पैसा जमा करना है.’ जहां रुपये शब्दों में लिखने हैं, वहां उन्होंने अंकों में 22000 रुपये लिखे हैं, लेकिन जहां राशि लिखी हई है, वहां पैसे के बजाय लिखा गया है – कन्या. इतना ही नहीं नीचे योग यानि टोटल की जगह लिखा गया है – ‘राजयोग’. मामला यहीं खत्म नहीं होता, दिनांक यानि डेट की जगह पर पर्ची में 30-2-2025 लिखा है. अब भला कौन से फरवरी महीने में 30 दिन होते हैं?