Internattional
Rewari Balesh Dhankhar Australia Sydney Court Imprisonment Update | हरियाणा के रेपिस्ट धनखड़ केस में खुलासा: कोरियन युवतियों को डेट रेप ड्रग देता था; इससे उन्हें रेप का न पता चलता, न कुछ याद रहता – Rewari News
बालेश धनखड़, जिसे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 40 साल की सजा सुनाई गई है।
हरियाणा के रेवाड़ी का सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ कोरियन युवतियों को रेप ड्रग देता था। यह ऐसा नशा है, जिसके बाद किसी को ये याद नहीं रहता कि उसके साथ क्या हुआ। बालेश युवतियों को डिनर के बहाने वाइन में यह ड्रग मिलाकर देता था।
.
जिसके बाद उनके साथ रेप करता था। यही वजह रही कि कुछ कोरियन युवतियों का कहना था कि उनके साथ रेप हुआ या नहीं, इसका उन्हें पता नहीं चला। वह पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गईं थी। ऑस्ट्रेलिया में बालेश को 40 साल कैद की सजा होने के बाद यह खुलासा हुआ है।
ये तस्वीर तब की है, जब बालेश धनखड़ अपनी वकील के साथ कोर्ट से बाहर निकल रहा था। उसने तब भी मास्क पहना हुआ था।
क्या है डेट रेप ड्रग, जिसे कोरियन युवतियों को दिया गया डेट रेप ड्रग का मेडिकल नाम रोहप्नोल है। वैसे तो इसे नींद की गोली के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इसको लेकर हुए शोध में खुलासा हुआ कि यह दवा ‘एंट्रोग्रेड एम्नेसिया’ का भी कारण बनती है। इसका मतलब है कि दवा के सेवन के दौरान क्या हुआ, यह याद रखना मुश्किल होता है।
इस दवा के असर से इंसान की याद रखने की क्षमता खत्म हो जाती है। इसी वजह से USA में इसे बैन किया जा चुका है। इसमें न तो स्मेल होती है और न ही टेस्ट। इस वजह से इसको किसी चीज में मिक्स करने के बाद उसका पता नहीं चलता।
यह भी पता चला कि रोहप्नोल के साथ वह युवतियों को स्टिलनॉक्स भी देता था। इसका सामान्य नाम ज़ोलपिडेम भी है। इसके सेवन से चक्कर आने, सिरदर्द और कभी-कभी नींद में गाड़ी चलाने जैसा महसूस होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि युवतियां खुद को बीमार समझें और रेप की तरफ ध्यान न जाए, इसलिए बालेश यह दवा भी उन्हें देता था।
डेट रेप ड्रग का असर, कोरियन युवती ने कोर्ट में इसी तरह के बयान दिए
सिडनी कोर्ट में एक कोरियन युवती ने कहा- 8 अक्टूबर, 2018 को मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंची। एक दिन बाद उसने धनखड़ के जॉब विज्ञापन का जवाब दिया। 3 दिन बाद हिल्टन कैफे में उससे मुलाकात की। शुरुआती बातचीत के बाद धनखड़ ने मुझे डिनर का ऑफर दिया, तो मैने मना कर दिया। अगले दिन फिर हिल्टन कैफे में उससे मिली, जहां धनखड़ ने उसे अनुवाद करने के लिए एक डॉक्यूमेंट दिया।
जॉब की उम्मीद में उसने इस बार धनखड़ का डिनर ऑफर स्वीकार कर लिया। इसके बाद वे पास के एक कोरियाई रेस्तरां कोइबिटो में गए। जहां एक या दो बोतल सोजू पी।
युवती ने आगे बताया- धनखड़ ने मुझे रेस्तरां से घर तक लिफ्ट देने की बात कही। मैंने हामी भरी तो उसने कहा कि मुझे अपार्टमेंट से चाबियां लानी होंगी। इस पर वह दोनों उसके अपार्टमेंट में चले गए। जहां धनखड़ ने उसे रेड वाइन ऑफर की। इसके बाद हम दोनों वाइन पीते हुए कोरियाई म्यूजिक-वीडियो देखते रहे। फिर धनखड़ ने उसे साल्सा नृत्य सिखाया।
कोरियन युवती ने आगे कहा- इसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं है…डांस ही आखिरी बात है जो मुझे याद है। जब मेरी नींद खुली तो मुझे कुछ ही बातें याद रहीं। इनमें इमारत की कार पार्किंग और घर लौटने की बात है। मगर, यह याद नहीं है कि मैं वहां कैसे पहुंची या अपने कपड़े कैसे पहने।
‘मुझे लगा कि कुछ ठीक नहीं है, मैं सामान्य व्यवहार करने की कोशिश कर रही थी क्योंकि मैं और परेशानी में नहीं पड़ना चाहती थी, लेकिन मेरा शरीर नॉर्मल नहीं हो रहा था। सुबह उल्टी हुई और फिर इतनी बीमार हो गई कि मैं हिल भी नहीं पाई। इसके बाद धनखड़ ने सुबह 4 बजे के बाद मुझे मैसेज किया। विश की और कहा कि मुझे उसके ही फ्लैट पर सोना चाहिए था।
कोरियन युवती ने आगे कहा- ‘मुझे शर्म आ रही थी। मैं यह समझने की कोशिश कर रही थी और सोच रही थी कि शायद मैं नशे में थी या शायद उसने मेरी शराब में कुछ मिला दिया था। मैं यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रही थी कि ऐसा कैसे हो सकता है।
धनखड़ के साथ अगले कई दिन तक मैसेज पर बात होती रही। उस समय मुझे लगा कि यह मेरी गलती हो सकती है, शायद मैं नशे में थी या मेरा शरीर शराब के लिए तैयार नहीं था या फिर मुझे उसके अपार्टमेंट में नहीं जाना चाहिए था।
जब पुलिस ने बालेश के कंप्यूटर से वीडियो बरामद किए और युवती से संपर्क किया तो उसे अपने साथ हुए रेप का पता चला।
वह अलार्म घड़ी सामने आई, जिसमें बालेश ने हिडन कैमरा लगाया था बालेश धनखड़ की उस अलार्म घड़ी की फोटो भी सामने आई है, जिसमें उसने हिडन कैमरा लगा रखा था। इसी से वह कोरियन युवतियों से रेप के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करता था। इस अलार्म घड़ी को बेड के सामने रखे टीवी के बराबर में सेट किया गया था। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद बालेश के अपार्टमेंट से ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को 47 वीडियो मिले थे। ये सभी रेप से जुड़े थे। ये वीडियो 95 मिनट तक के थे।
सिडनी में बालेश धनकड़ के अपार्टमेंट में वह अलार्म घड़ी, जिसमें हिडन कैमरा लगा था।
बालेश धनखड़ के अपार्टमेंट में रखी वह अलार्म घड़ी, जिसमें हिडन कैमरा था।
एक ही होटल और कोरियाई रेस्तरां का इस्तेमाल किया बालेश धनखड़ ने कोरियन युवतियों को फंसाने के लिए एक ही होटल, कैफे और रेस्तरां का इस्तेमाल किया। जब उसने एशिया पार्टनरशिप के नाम से फर्जी कंपनी खोल कोरियन से इंग्लिश ट्रांसलेटर की जॉब निकाली तो सबसे पहले युवतियों को होटल हिल्टन कैफे में बुलाया। यहां पर उनका इंटरव्यू लेने का बहाना बनाया।
इसके बाद हर युवती को कोरियन रेस्तरां कोइबिटो में डिनर के लिए ऑफर दिया। जहां उन्हें सोजू, वाइन या कोरियाई पेय मकोली पिलाई गई। इसके बाद कभी ओपेरा हाउस दिखाने तो कभी कार की चाबी लाने के बहाने उन्हें अपने अपार्टमेंट में ले गया। वहां वाइन के बहाने उन्हें ड्रग्स मिक्स कर दे देता था।
***************** बालेश धनखड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-
हरियाणा का सीरियल रेपिस्ट, 9 पॉइंट्स में पूरी कहानी:जॉब का झांसा, ड्रग्स देता; 5 कोरियन युवतियों से रेप, 95 मिनट तक के VIDEO बनाए
हरियाणा में रेवाड़ी के रहने वाले सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया में 7 मार्च को 40 साल कैद की सजा सुनाई गई। उस पर ड्रग्स देकर 5 कोरियन महिलाओं से रेप और हिडन कैमरे से वीडियो बनाने समेत 39 आरोप साबित हुए। बालेश धनखड़ कौन है, ऑस्ट्रेलिया कैसे गया? इससे जुड़े 9 सवाल-जवाब के लिए पढ़ें पूरी खबर