Internattional

PM Narendra Modi Podcast; Who Is Lex Fridman | US Scientist | PM मोदी का 3 घंटे का इंटरव्यू: कहा- पाकिस्तान को अपने शपथ समारोह में बुलाया, लेकिन हर बार विश्वासघात हुआ

Published

on

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात दंगों पर बोले- अब राज्य में स्थायी शांति बनी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत में गुजरात दंगों, देश की सुरक्षा स्थिति और अपने शुरुआती राजनीतिक सफर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि 2002 से पहले देश में लगातार आतंकी हमले और अस्थिरता का माहौल था, जिससे तनाव चरम पर था।

गुजरात दंगों से पहले देश में बड़े आतंकी हमले हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1999 में कंधार विमान अपहरण, 2000 में लाल किले पर हमला, 9/11 (2001) अमेरिका आतंकी हमला, जम्मू-कश्मीर विधानसभा और भारतीय संसद पर हमले जैसे कई बड़े घटनाक्रम देश को झकझोर चुके थे। इस दौरान गुजरात भी 2001 के विनाशकारी भूकंप से उबर रहा था।

गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के तीन दिन बाद हुआ गोधरा कांड मोदी ने बताया कि 7 अक्टूबर, 2001 को जब उन्होंने पहली बार मुख्यमंत्री पद संभाला, तब उन्हें प्रशासन का कोई अनुभव नहीं था। 24 फरवरी, 2002 को वे पहली बार निर्वाचित प्रतिनिधि बने, और 27 फरवरी, 2002 को गोधरा कांड हुआ, जिसने प्रदेश में हिंसा भड़का दी।

गुजरात में पहले भी होते रहे थे दंगे पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में 2002 से पहले भी 250 से अधिक दंगे हो चुके थे। 1969 का दंगा छह महीने तक चला था। उन्होंने कहा कि 2002 के दंगे दुखद थे, लेकिन उसके बाद राज्य में स्थायी शांति बनी।

न्यायपालिका ने दी क्लीन चिट उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए गए, लेकिन न्यायपालिका ने दो बार जांच के बाद उन्हें निर्दोष करार दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग दोषी थे, उन्हें कानून के तहत सजा दी गई”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version