Internattional
PM Modi Podcast: पीएम मोदी के पॉडकास्ट की पूरी दुनिया में धूम, इंटरव्यू को शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए डोनाल्ड ट्रंप
Last Updated:
PM Modi Podcast Share By Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के लेटेस्ट पॉडकास्ट को शेयर किया है. दरअसल, इस इंटरव्यू में मोदी ने ट्रंप के साथ संबंध और विश्व शांति की बात की थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के पीएम मोदी के अमेरिकी पॉडकास्टर के साथ इंटरव्यू के लिंक को शेयर किया है.
PM Modi Podcast Share By Donald Trump: भारत का तूती बोलता है. जी हां… हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अमेरिकी पोडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को अपना इंटरव्यू दिया है. अब इसकी चर्चा पूरी दूनिया में हो रही है. तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीछे कैसे रहते. उन्होंने तुरंत अपने दोस्त मोदी के पोडकास्ट को अपने ट्रूथ सोशल हैंडल truthsocial.com/@realDonaldTrump पर शेयर किया है. ट्रंप ने रविवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट को शेयर किया है. इस पोस्ट को भारत के समर्थन के रूप में जोड़ कर देखा जा रहा है. यह पोस्ट भारतीय समयानुसार, सोमवार को आया.
अमेरिकी पॉडकास्टर और एआई शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के साथ अपने पॉडकास्ट को शेयर किया है. इसका टाइटल है- नरेंद्र मोदी: भारत के प्रधानमंत्री – शक्ति, लोकतंत्र, युद्ध और शांति. इस में उन्होंने दुनिया की ताकत, लोकतंत्र के शुद्ध रूप और विश्व में शांति और भारतीयों की ताकत पर बात की. साथ ही उन्होंने इसमें ट्रंप के दूसरे कार्यकाल और उनके साथ अपने संबंध पर भी प्रकाश डाला है.