Sports

PHOTOS: दुनिया की सबसे हॉट टेनिस प्लेयर, खूबसूरती का जवाब नहीं… सानिया मिर्जा भी फेल

Published

on

Last Updated:

Rachel Stuhlmann: पूर्व टेनिस खिलाड़ी रेचल स्टलमैन को ऑस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी समय में नौकरी मिली.वह दिखने में काफी खूबसूरत और हॉट हैं. भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी उनके सामने फेल है.

दुनिया की सबसे हॉट टेनिस प्लेयर, खूबसूरती का जवाब नहीं, सानिया भी फेल

दुनिया की सबसे हॉट टेनिस प्लेयर.

नई दिल्ली. सेंट लुइस की पूर्व टेनिस खिलाड़ी रेचल स्टलमैन (Rachel Stuhlmann) चर्चा में है क्योंकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह दिखाई देंगी. उन्हें कोच के पद के लिए साइन किया गया है.रेचल स्टलमैन को उनके खेल से ज्यादा उनकी खूबसूरती को लेकर जाना जाता है. उन्होंने कई सालों तक टेनिस खेला है.

वह दिखने में काफी खूबसूरत और हॉट हैं. भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी उनके सामने फेल है. इंस्टाग्राम पर फैंस उनकी अदाओं के दीवानें हैं. इंस्टा पर रेचल के करीब 3 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं. आइए आप भी उनकी तस्वीरें देखिए.

पूर्व टेनिस स्टार ने अपने टेनिस कंटेंट के साथ सोशल मीडिया पर अपना नाम बनाया है. अब वह रविवार को शुरू हुए नए सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम में खुद को जॉब दिलाने में सफल रही है. वह मिसौरी टाइगर्स की खिलाड़ी वरवारा लेपचेंको की कोच बन गई हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन में नजर आ रही हैं.

Roman Reigns Net Worth: लग्जरी लाइफ जीते हैं रोमन रेंस, कितना कमाते हैं? कहां-कहां से होती है कमाई

स्टलमैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने 3 लाख से अधिक फॉलोवर्स को अपडेट देते हुए कहा,” “मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी खुद की योजनाओं के साथ आई थी. टूर्नामेंट के आसपास मुझे बहुत काम था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ओपन में आने के बाद मैं इसका खूब आनंद ले रही हूं.

स्टलमैन ने आगे लिखा, “आज सुबह मुझे अपने एक अच्छे दोस्त का फोन आया, जिसमें उसने पूछा कि क्या मैं इस साल के आयोजन के लिए उनके आखिरी समय के कोच के रूप में काम कर सकती हूं. मैं टूर्नामेंट के कोर्ट पर जाने और किसी भी तरह से उसका समर्थन करने के अवसर के लिए बहुत उत्साहित हूं.”

homesports

दुनिया की सबसे हॉट टेनिस प्लेयर, खूबसूरती का जवाब नहीं, सानिया भी फेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version