Sports

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कब खेलेगा पाकिस्तान, कहां देख पाएंगे Live?

Published

on

Last Updated:

Pakistan vs New Zealand 2nd T20: पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 जरूर जीतना चाहेगा. आइए जानते हैं दूसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा और किस आप मैच किस चैनल पर देख पाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कब खेलेगा पाकिस्तान, कहां देख पाएंगे Live?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 18 मार्च को खेला जाएगा.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म में चल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 जरूर जीतना चाहेगा. आइए जानते हैं दूसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा और किस चैनल पर देख पाएंगे.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 18 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच न्यूजीलैंड के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा. मैच ठीक सुबह 6.45 बचे से खेला जाएगा. 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान अगर यहां जीत दर्ज करता है तो उनके लिए आगे आसान हो जाएगा. लेकिन वह यहां हारे तो उनके लिए यह सीरीज बचाना मुश्किल हो जाएगा.

9 मैच 779 रन, 389.50 का औसत, IPL में वापसी कर रहा खूंखार बैटर, पहला खिताब जिताने पर नजर

अगर यह मैच आपको लाइव देखना है आपको लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव ऐप पर जाना होगा. भारत में बैठे फैंस लाइव प्रसारण के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जा सकते हैं. इसी के माध्यम से आप मैच का मजा उठा पाएंगे. अब फैंस देखना यह दिलचस्प होगा कि दूसरे टी20 में कौन सी टीम बाजी मारती है.

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम- फिन एलन, मार्क चैपमैन, टिम रॉबिन्सन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मिशेल हे (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, काइल जैमीसन, विल ओ’रूर्के, जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम– अब्दुल समद, हसन नवाज, इरफान खान नियाजी, ओमैर यूसुफ, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), उस्मान खान (विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम

homecricket

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कब खेलेगा पाकिस्तान, कहां देख पाएंगे Live?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version