Tech
OPPO F29 PRO Price 2025; Features | AMOLED Display Sony Camera Details | ओप्पो F29 स्मार्टफोन सीरीज 20 मार्च को लॉन्च होगी: 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम, 80W चार्जिंग और 6,500mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000
मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चायनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो 20 मार्च को ‘ओप्पो F29’ स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो फोन F29 5G और F29 प्रो 5G पेश होंगे। लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर दी गई है। ओप्पो ने स्मार्टफोन का डिजाइन और कुछ फीचर्स भी शेयर किए है।
दोनों स्मार्टफोन फ्लश-फिटिंग डिस्प्ले के साथ फ्लैट फ्रेम डिजाइन में मिलेंगे। बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। सीरीज के प्रो मॉडल का कैमरा सिमेट्री इसके बेस मॉडल से ज्यादा राउंड होगा।
ओप्पो F29 प्रो 5G
F29 5G स्मार्टफोन सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू कलर जबकि प्रो वैरिएंट ग्रेनाइट ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68, और IP69 की रेटिंग मिली है। मजबूती के लिए ओप्पो F29 सीरीज के फोन में 360 डिग्री आर्मर बॉडी मिलेगी।
ओप्पो F29 5G
ओप्पो F29 सीरीज: रैम-स्टोरेज और बैटरी-चार्जिंग
ओप्पो ने कंफर्म किया है कि F29 प्रो में 12GB कैपेसिटी वाला रैम मिलेगा जबकि इसके बेस बैरिएंट F29 में 8GB रैम ऑप्शन मिलेगा। पावर बैकअप के लिए F29 प्रो में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि बेस मॉडल में 45W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। यहां इसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है।