Internattional

Nostradamus Prophecy: बाबा नास्त्रेदमस ने की ऐसी भविष्यवाणी, दुनियाभर में ईसाइयों के घर छा जाएगा मातम, खूब बहेंगे आंसू!

Published

on

Last Updated:

Nostradamus Prophecy: फ्रांसीसी एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस की एक भविष्यवाणी इन दिनों खूब चर्चा में है. यह भविष्यवाणी ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु को लेकर है, जो अगर सच हो गई तो दुनियाभर के ईसाइयों के घर मातम छा ज…और पढ़ें

नास्त्रेदमस की ऐसी भविष्यवाणी, सच हुई तो सारे ईसाइयों के घर छा जाएगा मातम

फ्रांसीसी एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस की एक भविष्यवाणी इन दिनों खूब चर्चा में है. (प्रतिकात्मक)

हममें से कई लोग आने वाले कल को लेकर की गई भविष्यवाणियां जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. यही वजह है कि बुलगारियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और फ्रांसीसी एस्ट्रोलॉजर मिशेल डे नास्त्रेदमस का नाम अक्सर ही चर्चा में रहता है. दोनों ही लोगों की मौत वैसे तो सालों पहले हो चुकी है, लेकिन गाहे-गाहे उनकी भविष्यवाणियां सच होती रही हैं. इसकी कड़ी में नास्त्रेदमस की ऐसी ही एक भविष्यवाणी इन दिनों खूब चर्चा में है. यह भविष्यवाणी ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु को लेकर है, जो अगर सच हो गई तो दुनियाभर के ईसाइयों के घर पर मातम छा जाएगा.

नास्त्रेदमस ने 16वीं सदी में लिखी गई अपनी किताब Les Propheties में कई बड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. इनमें लंदन की भीषण आग, हिटलर का उभार, 9/11 हमला, COVID-19 महामारी और जापान में भूकंप जैसी घटनाएं शामिल हैं. अब एक्सपर्ट्स का ध्यान एक ऐसी भविष्यवाणी पर गया है, जिसमें उन्होंने एक वृद्ध पोप की मृत्यु और उनके उत्तराधिकारी का जिक्र किया था.

नास्त्रेदमस ने क्या कहा?
नास्त्रेदमस ने इसमें लिखा है, ‘एक बहुत वृद्ध पोप की मृत्यु के बाद… एक कम उम्र के रोमन का चुनाव होगा. उसके बारे में कहा जाएगा कि वह चर्च को कमजोर कर रहा है… लेकिन वह लंबे समय तक सेवा देगा और सक्रिय रहेगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पवित्र रोमन चर्च में, ‘पीटर द रोमन’ राज करेगा और कठिनाइयों के बीच अपने लोगों का मार्गदर्शन करेगा. और जब ये चीजें पूरी होंगी, सात पहाड़ियों वाला शहर नष्ट हो जाएगा, और न्याय का देवता अपने लोगों का न्याय करेगा.’

नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी में वैसे तो किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन लोग इसे पोप फ्रांसिस से जोड़कर देख रहे हैं, जिनकी तबियत बेहद नाजुक बनी हुई है. पिछले 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस को सांस लेने में दिक्कत के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वेटिकन ने पुष्टि की है कि उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उनका प्लेटलेट काउंट कम है.

वैटिकन की प्रतिक्रिया और अगला कदम
डॉक्टरों ने चिंता जताई है कि सेप्सिस (खतरनाक संक्रमण) उनके लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है, जो उनकी फेफड़ों की बीमारी से जुड़ा हो सकता है. उधर न्यूयॉर्क के कार्डिनल टिमोथी डोलन ने कहा, ‘हमारे पवित्र पिता पोप फ्रांसिस बेहद नाजुक स्वास्थ्य में हैं और संभवतः मृत्यु के करीब हैं.’

वेटिकन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि पोप फ्रांसिस का इलाज जारी है. हालांकि, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए नई संभावनाओं और उत्तराधिकारी की अटकलें भी तेज हो गई हैं.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नास्त्रेदमस की यह भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है, या यह भी केवल एक संयोग है!

homeworld

नास्त्रेदमस की ऐसी भविष्यवाणी, सच हुई तो सारे ईसाइयों के घर छा जाएगा मातम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version