Sports
Nations League : क्रोएशिया से हारा मौजूदा चैंपियन फ्रांस, दूसरी श्रेणी की लीग में खिसकने का खतरा – nations league football croatia beat champion france match report
Last Updated:
Nations League: डेनमार्क के 9 अंक हैं जो दूसरे स्थान की टीम क्रोएशिया से 2 अंक अधिक हैं. केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम ही आगे बढ़ेगी. आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम निचली श्रेणी की लीग में खिसक जाती है. फ…और पढ़ें

नेशन्स लीग के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन फ्रांस को क्रोएशिया ने 1-0 से हरा दिया. (AFP)
पेरिस. मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने क्रोएशिया से 0-1 से हारने के बाद नेशन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का अपना खिताब गंवा दिया है. इतना ही नहीं, अब उस पर दूसरी श्रेणी की लीग में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच उनके ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे डेनमार्क ने ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराकर अंतिम-चार में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया.
डेनमार्क के 9 अंक हैं जो दूसरे स्थान की टीम क्रोएशिया से 2 अंक अधिक हैं. केवल ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम ही आगे बढ़ेगी. ऑस्ट्रिया 4 अंक लेकर ग्रुप में तीसरे स्थान पर है जबकि फ्रांस लगातार चार मैचों में जीत नहीं मिलने के कारण दो अंक के साथ अंतिम स्थान पर है.
इसे भी देखें, भारतीय फुटबॉल टीम ने आखिरी लीग मैच खेले बगैर कैसे 2023 AFC एशियन कप के लिए किया क्वालिफाई?
आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम निचली श्रेणी की लीग में खिसक जाती है. क्रोएशिया की तरफ से पांचवें मिनट में ही मिडफील्डर लुका मोडरिच ने पेनल्टी को गोल में बदला.
उधर कोपेनहेगेन में योनस ओल्डर विंड और आंद्रियास स्कोव ओल्सन ने डेनमार्क के लिए गोल दागे. क्रोएशिया अब 22 सितंबर को डेनमार्क की मेजबानी करेगा, जिससे ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला होगा.
नेशन्स लीग: फ्रांस को मिली क्रोएशिया से हार, दूसरी श्रेणी में खिसकने का खतरा