Weird World

MP viral News Bhopal police catches drink and drive case driver in consumption of alcohol creates traffic jam

Published

on

Last Updated:

MP News: देशभर में रंगों के त्यौहार होली की रौनक फैली है. इसी बीच एमपी में भी सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद सभी 55 जिलों की पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसी बीच राजधानी भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया जहां शराब …और पढ़ें

X

भोपाल में पुलिस ने जप्त की स्विफ्ट कार. 

हाइलाइट्स

  • भोपाल में शराबी कार चालक ने ट्रैफिक जाम किया.
  • भोपाल पुलिस ने शराबी की कार जब्त की.
  • होली पर एमपी पुलिस हाई अलर्ट पर है.

भोपाल. देशभर में खुशियों और रंगों के त्यौहार होली की रौनक फैली हुई है. होली की देश के दिल मध्यप्रदेश में भी अजब खुमारी चढ़ी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद एमपी पुलिस भी खासी अलर्ट थी.

एमपी के सभी 55 जिलों में रंग पंचमी तक पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. होली के दिन भोपाल के इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर ऐसा मामला सामने आया जहां कार चालक शराब के नशे में हुड़दंगी कर ट्रैफिक जाम लगा रहा. इसके बाद क्या फिर शुरू हुआ शराब के नशे में टशन.

शराब बना होली में खलल

राजधानी भोपाल में होली की रौनक के बीच भोपाल पुलिस के हत्थों कुछ ऐसे लोग भी चढ़ रहे हैं, जो शराब के नशे में हुड़दंगी करके दूसरे आम नागरिकों की होली में खलल पैदा कर रहे हैं, जिसको लेकर फिर भोपाल पुलिस भी कमर कसकर तैनात है और तगड़ा इलाज कर रही है.

कार में खुली शराब की बोतल, 216ml का नशा

देशभर में होली की रौनक के बीच राजधानी भोपाल में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान कर रही है. इस दौरान नशे में अपराध की घटनाओं में खासी बढ़ोतरी होती है. ऐसा ही नशे में ड्रिंक एंड ड्राइव का मजेदार केस भोपाल से सामने आया है. जहां स्विफ्ट कार चालक 216ml शराब के नशे में पूरे नर्मदापुरम रोड़ पर उत्पात मचा रहा था.

सीज हुई कार, उतर गया नशा

भोपाल पुलिस के ACP देवेंद्र सिंह यादव ने Local18 से मामले को लेकर बात करते हुए कहा कि, होली के दौरान पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है, जहां एक मारुति स्विफ्ट में कार चालक नशे में फूल टल्ली होकर गाड़ी चला रहा था. जिसको लेकर भोपाल पुलिस ने कार्यवाई करते हुए गाड़ी जप्त कर ली है और सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत करेगी. News18 आपके अपील करता ही की कभी भी नशे में गाड़ी ना चलाये.

homeajab-gajab

कार में दारू पार्टी और हंगामा! पुलिस की बात नहीं मान रहा था पियक्कड़, फिर हुआ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version