Weird World

MP का शिक्षा विभाग भी गजब! बोर्ड कॉपी जांचने में लगा दी मृत शिक्षक की ड्यूटी, प्रशिक्षण में तो हद ही पार हो गई

Published

on

Last Updated:

Ajab- Gajab News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई, जब मृतक शिक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी को बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर लगा दिया गया.

X

छतरपुर के हाई स्कूल सिमरिया में प्राचार्य रहे हैं मृतक चंदप्रकाश तिवारी 

हाइलाइट्स

  • मृत शिक्षक को बोर्ड परीक्षा ड्यूटी पर लगाया गया.
  • शिक्षा विभाग ने आदेश निरस्त कर जांच के आदेश दिए.
  • प्रशिक्षण में भी मृत शिक्षक को आमंत्रित किया गया.

Chhatarpur News. मध्य प्रदेश के छतरपुर से शिक्षा विभाग की लापरवाही का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. दरअसल, यहां एक मृतक शिक्षक की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने में लगा दी गई. यही नहीं इसके लिए बकायता आदेश भी जारी हो गया. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में आदेश को निरस्त कर जांच के आदेश दिए हैं.

फिलहाल, शिभा विभाग का ये आदेश पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला उजागर होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने गलती स्वीकारते हुए दिवंगत प्राचार्य का नाम ड्यूटी से हटाने की बात कही है, लेकिन इसका आदेश अभी तक सामने नहीं आया है.

मृतक शिक्षक की लगा दी ड्यूटी 
13 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है और शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्य में जिले के लगभग 500 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. लापरवाही ये है कि इन 500 शिक्षकों में एक नाम चंद्रप्रकाश तिवारी का है जो कि हाई स्कूल सिमरिया के भूतपूर्व प्राचार्य और जीव विज्ञान विषय के शिक्षक रहे हैं.

पिछले साल हुआ था निधन
बता दें, 13 दिसंबर 2024 को चंद्रप्रकाश तिवारी का निधन हो गया था, लेकिन शिक्षा विभाग के दस्तावेजों में वे आज भी जीवित हैं. मामला सामने तब आया जब जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में 16 मार्च को उन्हें प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 मार्च को प्रशिक्षण की दूसरी पारी यानि की दोपहर डेढ़ बजे से पांच बजे तक उन्हें प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था. जब वह पढ़ाने नहीं पहुंचे तो हंगामा हुआ क्योंकि दिवंगत शिक्षक की भी ड्यूटी लगा दी गई थी.

जिला शिक्षा अधिकारी ने ये कहा 
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति ने कहा \”कितने शिक्षकों की ड्यूटी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगाई है, इसकी सही संख्या मुझे पता नहीं है. एक दिवंगत प्राचार्य की ड्यूटी लगाए जाने का मामला मेरे संज्ञान में आया है, संबंधित प्राचार्य का नाम सूची से हटा दिया गया है.\”

homeajab-gajab

MP का शिक्षा विभाग भी गजब! बोर्ड कॉपी जांचने में लगा दी मृत शिक्षक की ड्यूटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version