Sports

Manu Bhaker Medals: मनु भाकर को मिलेंगे नए ओलंपिक मेडल, 5 महीने में खराब हुए पदक, रंग पड़ा फीका

Published

on

Last Updated:

Manu Bhaker Medals:भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में देश के लिए दो पदक जीतकर इतिहास रचा था. महज 5 महीने के भीतर ही उनके ये पदक खराब हो गए हैं. मनु को पेरिस में जीते दो कांस्य पदकों क…और पढ़ें

मनु भाकर को मिलेंगे नए ओलंपिक मेडल, 5 महीने में खराब हुए पदक, रंग पड़ा फीका

मनु भाकर को मिलेंगे नए ओलंपिक मेडल

नई दिल्ली. देश का नाम रोशन कर पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर बेहद परेशान हैं. पिछले साल पेरिस ओलंपिक में देश के लिए इस स्टार ने 2 कांस्य पदक जीते थे. महज 5 महीने के भीतर ही उनके ये पदक खराब हो गए हैं. मनु को पेरिस में जीते दो कांस्य पदकों के स्थान पर नए पदक मिलने की संभावना है क्योंकि वह उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने शिकायत की है कि उनके पदक खराब हो चुके हैं.

दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में अपने घिसे हुए पदकों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. यह पता चला है कि भाकर के पदकों का रंग ‘उतर’ गया है और वे खराब स्थिति में हैं. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने कहा कि क्षतिग्रस्त पदकों को ‘मोनैई डे पेरिस (फ्रांस का राष्ट्रीय टकसाल)’ द्वारा व्यवस्थित रूप से बदला जाएगा. खिलाड़ियों को मिलने वाला नया पदक पुराने जैसा ही होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version