Internattional

Macron Trump Meeting Ukraine Russia Peace: शांति हो, लेकिन यूक्रेन की हार मंजूर नहीं… ट्रंप को मैक्रों ने बता दी यूरोप के मन की बात, मानेगा अमेरिका?

Published

on

Last Updated:

Macron Meeting Trump: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वॉशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, जहां उन्होंने यूक्रेन में शांति समझौते के लिए सुरक्षा गारंटी पर जोर दिया. मैक्रों ने यह साफ कर दिया है कि …और पढ़ें

यूक्रेन की हार मंजूर नहीं... ट्रंप को मैक्रों ने बता दी यूरोप के मन की बात

फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्रंप से मुलाकात की. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • मैक्रों ने ट्रंप से यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर जोर दिया
  • यूक्रेन के आत्मसमर्पण पर शांति समझौता नहीं हो सकता
  • डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों पर डील चाहते हैं

वॉशिंगटन: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने कहा कि यूक्रेन में किसी भी शांति समझौते में सुरक्षा गारंटी शामिल होनी चाहिए और चेतावनी दी कि शांति का मतलब यूक्रेन का ‘आत्मसमर्पण’ नहीं हो सकता. मैक्रों ने यह भी जोर दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत ने एक रास्ता दिखाया है, भले ही ट्रांसअटलांटिक संबंधों में तनाव की आशंका हो. ट्रंप और मैक्रों ने रूस के आक्रमण की तीसरी वर्षगांठ पर व्हाइट हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में शांति सैनिकों को भेजने के विचार पर प्रगति की बात कही, हालांकि मैक्रों ने यूक्रेन के लिए अमेरिका की ओर से मिलने वाली सुरक्षा गारंटियों की जरूरत पर जोर दिया.

मैक्रों ने ट्रंप के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘यह शांति यूक्रेन के आत्मसमर्पण का कारण नहीं हो सकती.’ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कीव में यूरोपीय नेताओं से मुलाकात कर ‘इस साल’ शांति की अपील की. ट्रंप के रूस समर्थक रुख की ओर बढ़ने की आशंका बढ़ रही है. ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘चुनावों के बिना तानाशाह’ भी कहा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रस्ताव पर काम करेंगे, जिसमें किसी समझौते की स्थिति में यूक्रेन में शांति सैनिकों को भेजने की बात होगी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री भी जल्द ही अमेरिका की यात्रा पर होंगे और गुरुवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

मैक्रों को युद्ध खत्म होने का विश्वास
मैक्रों ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के बाद, मुझे पूरा विश्वास है कि एक रास्ता निकलेगा.’ फ्रांसीसी राष्ट्रपति वाशिंगटन की यात्रा पर हैं, जबकि अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष में शांति की तलाश के लिए सऊदी अरब में शीर्ष रूसी राजनयिकों से मुलाकात की. ये बातचीत यूक्रेन और यूरोप की भागीदारी के बिना हुई. ट्रंप ने दुनिया को तब चौंका दिया जब उन्होंने रूस के साथ कूटनीति फिर से शुरू करने की तत्परता जताई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि उन्हें युद्ध समाप्त करने का विश्वास है.

यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों पर अमेरिका की नजर
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि जेलेंस्की अगले दो हफ्तों में व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे ताकि वाशिंगटन को यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक पहुंच देने वाले एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकें. रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया, जिससे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा संघर्ष शुरू हो गया. इस युद्ध में दोनों पक्षों के हजारों सैनिकों और यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.

homeworld

यूक्रेन की हार मंजूर नहीं… ट्रंप को मैक्रों ने बता दी यूरोप के मन की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version