Sports

Kho Kho World Cup Final Result: भारत बना विश्व चैंपियन… महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने लठ गाड़ दिया

Published

on

Last Updated:

Kho Kho World Cup final result: भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को हराकर पहली बार खो खो विश्व कप जीत लिया है. भारत ने फाइनल में नेपाल पर शुरुआत से बढ़त बनाकर रखी. दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित खो खो विश…और पढ़ें

भारत बना विश्व चैंपियन... महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने लठ गाड़ दिया

भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में नेपाल को हराकर पहली बार खो खो वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

Kho Kho World Cup Final Result: भारत की पुरुष टीम ने फानइल में नेपाल को हराकर खो खो वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. खिताबी मुकाबले में भारत ने नेपाल को 54-36 से हराया. मेजबान भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मेंस टीम से पहले भारत की महिला टीम ने भी नेपाल की महिलाओं को हराकर खिताब अपने नाम किया.अपने घर में खेल रही भारतीय टीम ने खिताबी मैच में शुरू से नेपाल पर दबाव बनाए रखा. शुरुआती बढ़त मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.

खो खो वर्ल्ड कप (Kho Kho World Cup 2025) का पहला मैच भी भारत ने नेपाल (IND vs NEP) से खेला था जहां भारत ने बाजी मारी थी. टर्न 1 में  भारतीय टीम ने अटैकिंग खेल दिखाया. भारतीय टीम 26 पॉइंट हासिल करने में सफल रही. जबकि नेपाल टर्न 1 में एक भी अंक नहीं जुटा सका था. टर्न 2 में भारत ने 18 अंक जुटाए वहीं नेपाल ने 8 अंक जोड़े.

इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में रविवार को नेपाल पर 78-40 की शानदार जीत के साथ खिताब अपने नाम किया. भारतीय खिलाड़ियों ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा.  नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया. कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती टर्न में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन करने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली. नेपाल ने दूसरे टर्न में अटैक करते हुए 24 अंक बनाकर वापसी की लेकिन इस दौरान बी चैत्रा ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दिलाया.

रोहित से लेकर जायसवाल तक… 17 साल बाद किसी कप्तान की रणजी ट्रॉफी में वापसी, आखिरी कैप्टन कौन था ?

Vijay Hazare Trophy: 1 सीजन में बने 93 शतक… करुण नायर- मयंक अग्रवाल ने बल्लेबाजी में किया कमाल, अर्शदीप ने गेंदबाजी मचाया धमाल

मध्यांतर के बाद भारत की बढ़त 35-24 की हो गई. भारतीय टीम तीसरे टर्न में अटैक करते हुए मैच पर पूरी तरह से हावी हो गई. टीम ने 73-24 की बढ़त के साथ जीत को लगभग पक्का कर लिया. चैत्रा ने चौथे टर्न में भी ड्रीम रन से पांच अंक जुटा कर नेपाल के खिलाड़ियों को परेशान किया. नेपाल की टीम इस टर्न में 16 अंक ही जुटा सकी. भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया था.

homesports

भारत बना विश्व चैंपियन… महिलाओं के बाद पुरुष टीम ने लठ गाड़ दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version