Sports

Kho Kho World cup: भारत की मेंस, वूमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंची, श्रीलंका-बांग्लादेश को हराया

Published

on

Last Updated:

Kho Kho World cup: भारत की मेंस टीम ने खो खो विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं, वूमेंस टीम ने भी बांग्लादेश को हराकर विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

Kho Kho World cup: भारत की मेंस, वूमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंची

भारत की मेंस, वूमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंची.

नयी दिल्ली. खो खो विश्व कप में भारत की मेंस, वूमेंस टीम ने खास उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत की मेंस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रामजी कश्यप, प्रतिक वाइकर और आदित्य गनपुले के पहले टर्न पर बनाई गई नींव की बदौलत भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका को 100-40 से हराकर खो खो विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

इस भारतीय तिकड़ी ने पहले टर्न में 58 अंक जुटाकर प्रभावित किया और टीम को मजबूत शुरूआत कराई. इन्होंने ‘ड्रीम रन्स’ से श्रीलंका को एक भी अंक नहीं जुटाने दिया और मैच को आसानी से अपने नाम किया. श्रीलंका ने दूसरे टर्न में कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे.

भारतीय टीम की बढ़त जारी रही. तीसरे टर्न में भारत ने आक्रामकत दिखाई और इसके अंत में टीम 100 अंक तक पहुंच गई जो उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी था. अन्य मैचों में ईरान ने कीनिया को 86-18, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 58-38 और नेपाल ने बांग्लादेश को 67-18 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.

उधर भारत की महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. निर्मला भाटी, मोनिका शाह और नाजिया बीबी ने शानदार प्रदर्शन किया. जबकि प्रियंका इंगल और नसरीन शेख ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के आक्रमण को मजबूती दी. भारतीय महिलाओं ने पहले टर्न में 50 अंक हासिल किए, जबकि दूसरे में प्रियंका और अश्विनी शिंदे के शानदार ड्रीम रन की बदौलत छह अंक और जोड़े.

homesports

Kho Kho World cup: भारत की मेंस, वूमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version