Internattional
ISIS Leader Killed Donald Trump Video: ISIS Leader Abu Khadija Killed US-Iraq Airstrike में बड़ा ऑपरेशन
Last Updated:
ISIS Air Strike: इराकी सुरक्षा बलों ने ISIS कमांडर अबू खदीजा को मार गिराया, जिससे संगठन को बड़ा झटका लगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन का श्रेय लिया. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने हवाई हमले की पुष्टि की.

डोनाल्ड ट्रंप ने ISIS आतंकी को मारने का श्रेय लिया. (Reuters/X)
हाइलाइट्स
- इराकी सुरक्षा बलों ने ISIS कमांडर अबू खदीजा को मारा
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन का श्रेय लिया
- अबू खदीजा की मौत ISIS के लिए बड़ा झटका
वॉशिंगटन: ISIS को एक बड़ा झटका लगा है. इराकी सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक ऑपरेशन में अब्दुल्ला मक्की मुसलिह अल-रुफाई उर्फ अबू खदीजा को मार गिराया. प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इसके मारे जाने की घोषणा की है, लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसका श्रेय ले रहे हैं. अबू खदीजा इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट का कमांडर था. इसे इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘आज इराक में ISIS का भगोड़ा नेता मारा गया. हमारे साहसी योद्धाओं ने उसे लगातार खोजा. एक और ISIS सदस्य के साथ उसका दुखद जीवन समाप्त हो गया. इराकी सरकार और कुर्दिश क्षेत्रीय सरकार के समन्वय में ऑपरेशन हुआ.’
वाइट हाउस ने अबू खदीजा पर किए गए एयर स्ट्राइक का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ लिखा गया, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने सटीक हमले में ISIS नेता को खत्म किया.’ अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि अमेरिकी बलों ने इराकी सुरक्षा बलों के सहयोग से इराक के अल अंबर प्रांत में एक सटीक हवाई हमला किया, जिसमें अबू खदीजा और एक अन्य ISIS ऑपरेटिव मारा गया. दोनों का शव जब मिला तो उनके पास बिना फटी आत्मघाती जैकेटें थीं. सेंट्रल कमांड ने आगे लिखा, ‘ISIS के सबसे वरिष्ठ निर्णय लेने वाले निकाय के अमीर के रूप में, अबू खदीजा ने वैश्विक स्तर पर ISIS की रसद और योजना की जिम्मेदारी संभाली.’
🇺🇸CAUGHT ON VIDEO: President Trump Terminates ISIS Leader in Targeted Strike pic.twitter.com/2tr5QQOGEk
— The White House (@WhiteHouse) March 15, 2025