Sports

IPL 2025: 23 मार्च को रोहित शर्मा और धोनी होंगे आमने-सामने.

Published

on

Last Updated:

Rohit Sharma MS Dhoni: 23 मार्च का दिन फैंस के लिए और भी खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर दिखाई देंगे और 20-20 ओवर का मैच खेलेंगे.

23 मार्च का दिन खास, रोहित धोनी, हार्दिक सब मैदान पर होंगे, खेलेंगे टी20 मैच

23 मार्च के दिन रोहित शर्मा, MS धोनी, हार्दिक पंड्या सब मैदान पर होंगे.

हाइलाइट्स

  • 23 मार्च को रोहित, धोनी, पंड्या 20-20 ओवर का मैच खेलेंगे.
  • मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगे.
  • मैच शाम 7.30 बजे चेपॉक में खेला जाएगा.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. 23 मार्च का दिन फैंस के लिए और भी खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर दिखाई देंगे और 20-20 ओवर का मैच खेलेंगे.

23 मार्च को आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने सामने होगी. रोहित शर्मा और धोनी टीम इंडिया के दो बड़े कप्तान आमने सामने होंगे. हालांकि, वे इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा की जगह मुंबई ने पिछले साल हार्दिक को कप्तानी सौंप दी थी. वहीं, सीएसके ने धोनी की जगह महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंप दी थी.

वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…

यह मैच शाम 7.30 बजे से चेपॉक में खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं. क्योंकि चोट के कारण वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं. वह अप्रैल के शुरुआती दिनों में टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेलटन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिचेल सेंटनर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्‍ट, दीपक चाहर, वेंकट सत्यनारायण राजू, मुजीब-उर-रहमान, कॉर्बिन बॉश

चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ

homecricket

23 मार्च का दिन खास, रोहित धोनी, हार्दिक सब मैदान पर होंगे, खेलेंगे टी20 मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version