Sports

IPL 2025: 16 गेंद में फिफ्टी, 23 गेंद में तूफानी 64 रन, SRH में पहुंचते ही खूंखार हुए ईशान किशन

Published

on

Last Updated:

Ishan Kishan SRH: 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन से पहले ईशान किशन ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के नए प्लेयर ईशान ने प्रैक्टिस मैच में 23 बॉल में 64 रनों की शानदार पा…और पढ़ें

16 गेंद में फिफ्टी, 23 बॉल में 64 रन, SRH में पहुंचते ही खूंखार हुए ईशान किशन

प्रैक्टिस मैच में ईशान किशन का जलवा

हाइलाइट्स

  • ईशान किशन की प्रैक्टिस मैच में विस्फोटक पारी
  • सनराइजर्स हैदराबाद इंट्रा स्क्वॉड मैच में ठोकी फिफ्टी
  • 16 गेंद में फिफ्टी, 23 बॉल में खेले तूफानी 64 रन

नई दिल्ली: लगता है ईशान किशन इस आईपीएल मुंबई से रिटेन न होने की भड़ास दूसरी टीमों पर निकालेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खब्बू विकेटकीपर बल्लेबाज को 11.25 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था. अब 22 मार्च से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट के 13वें सीजन से पहले ‘बिहारी बाबू’ ने अपने बेखौफ इरादे जाहिर कर दिए हैं.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने SRH के इंट्रा-स्क्वॉड गेम के दौरान शनिवार की शाम 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और रिटायर्ड आउट होने से पहले 23 गेंद में 64 रन की पारी खेली. ईशान ने इस दौरान अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और तुरंत ही श्रीलंका के गेंदबाज ईशान मलिंगा की धज्जियां उड़ा दी.

ईशान और अभिषेक ने मिलकर कामिंडू मेंडिस के पहले ओवर में 21 रन लेकर शानदार शुरुआत की. इसके बाद किशन ने नेट गेंदबाज विकास को आड़े हाथों लिया और उनके एक ओवर में 18 रन बनाए. यहां तक ​​कि हर्षल पटेल भी ईशान की शानदार बल्लेबाजी के आगे बौने नजर आए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज के खिलाफ दो छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

27 साल के ईशान किशन ने भारत के लिए दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी-20 खेले हैं. वनडे में एक डबल सेंचुरी जमा चुके ईशान साल 2023 से टीम इंडिया से बाहर हैं. अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. अब आईपीएल 2025 के सहारे वह भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे होंगे.

ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो 2016 में डेब्यू करने के बाद से वह 105 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 28.43 की औसत से 16 अर्धशतक जमा चुके हैं. आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 99 रन है.

homecricket

16 गेंद में फिफ्टी, 23 बॉल में 64 रन, SRH में पहुंचते ही खूंखार हुए ईशान किशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version