Sports
IPL के बाद तय होगी रोहित शर्मा की किस्मत, टेस्ट कप्तानी पर बड़ा फैसला लेने वाला है BCCI
Last Updated:
Champions Trophy में मिली शानदार जीत ने रोहित शर्मा की कप्तानी को और मजबूत कर दिया है. ऐसे में अगर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी टेस्ट कप्तान बनाए रखा जाता है तो यह हैरानी की बात नहीं होगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा फैसला होने वाला है
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने रोहित शर्मा की चमक बढ़ा दी है और अगर वह टेस्ट कप्तान बरकरार रहें और इंग्लैंड दौरे पर टीम के कप्तान के तौर पर जाएं तो यह हैरानी की बात नहीं होगी, हालांकि चयनकर्ताओं ने 20 जून से शुरू होने वाले दौरे के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.
रोहित पर दुबई में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था, दुबई में खिताब ने निश्चित रूप से कप्तान को राहत दी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या राष्ट्रीय चयन समिति चुनौतीपूर्ण टेस्ट प्रारूप पर फैसला लेते समय वनडे प्रारूप में सफलता पर विचार करेगी.
गुस्से और गालियों के लिए बदनाम रोहित शर्मा, खुद बताया मैदान पर क्यों खो देते हैं आपा
टीम को पिछले डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र में छह शिकस्त मिली थी. भारत के लिए नया चक्र इंग्लैंड श्रृंखला से शुरू होगा जहां पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘तकनीकी रूप से रोहित टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने सिडनी में आखिरी टेस्ट से खुद को स्वेच्छा से बाहर रखा, जहां उन्होंने समझाने की कोशिश की कि एक टीम खराब फॉर्म में चल रहे कई बल्लेबाजों के साथ खेलना जारी नहीं रख सकती.’
IPL: काव्या मारन को खुशी के मारे आज नींद नहीं आएगी, फिट हो गया SRH का खतरनाक ऑलराउंडर
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद भारत ने कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए टेस्ट कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साथ ही रोहित ने कभी नहीं कहा कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं.’
हालांकि सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति ने अभी तक इंग्लैंड श्रृंखला पर फैसला नहीं किया है.
किंगफिशर कैलेंडर गर्ल से लेकर बिग बॉस स्टार तक, IPL की 10 सबसे खूबसूरत एंकर्स
उन्होंने कहा, ‘चयन समिति को आईपीएल के दौरान छुट्टी मिलती है. जाहिर है सभी मैचों का टेलीविजन पर प्रसारण होने के कारण उन्हें हमेशा यात्रा करने की जरूरत नहीं होती है. जब तक कि उनके पास कोई विशिष्ट रणनीति नहीं हो या वे किसी विशेष खिलाड़ी को करीब से देखना नहीं चाहें, वे यात्रा नहीं करते.’
सूत्र ने कहा, ‘इसलिए एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाएगा तो इंग्लैंड श्रृंखला के लिए खाका किसी भी समय तैयार किया जाएगा. लेकिन कोच गौतम गंभीर के दृष्टिकोण का बहुत महत्व होगा.’
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 19:29 IST
IPL के बाद तय होगी रोहित की किस्मत, कप्तानी पर बड़ा फैसला लेने वाला है BCCI