Tech
iPad Air 2025 Price 2025; Specifications & Features Explained | नया एपल आईपैड एयर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,900: M3 चिप के साथ एपल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स; अपग्रेडेड आईपैड-11 और मैजिक कीबोर्ड भी पेश
मुंबई10 दिन पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी एपल ने भारत में नया आईपैड एयर 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। 7th जनरेशन आईपैड एयर को 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें पिछले M1 चिपसेट वाले आईपैड के मुकाबले 35% ज्यादा पावरफुल चिपसेट, 60% तेज न्यूरल इंजन और 40% फास्टर ग्राफिक परफॉमेंस मिलेगी।
इसके साथ ही एपल ने 11th जनरेशन आईपैड को अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। अपग्रेडेड आईपैड में A16 बायोनिक चिपसेट और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया है।
नए आईपैड एयर को 59,900 रुपए शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। बायर्स इसे 12 मार्च से एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। इसका मुकाबला सैमसंग के गैलेक्सी टैब S9 FE+ से होगा।
आईपैड एयर 7th जनरेशन स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: नया आईपैड एयर 11और 13 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। 11 इंच डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2360 x 1640 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। वहीं 13 इंच डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2732 x 2048 पिक्सल है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
दोनों वेरिएंट में फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग, P3 वाइड कलर गैमट, ट्रू टोन कलर्स और एपल पेंसिल का सपोर्ट मिलता है।
प्रोसेसर: नया आईपैड एयर एप्पल के M3 चिप के साथ आता है। ये M1 के मुकाबले 35% फास्ट है। ये iPadOS 18 सॉफ्टवेयर पर चलता है।
स्टोरेज: आईपैड एयर के दोनों वेरिएंट में चार स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं।
कैमरा: आईपैड एयर 7th में 12MP का वाइड-एंगल रियर कैमरा है। ये 5x डिजिटल जूम और स्मार्ट HDR को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा है।
बैटरी और चार्जिंग: नए आईपैड में 20 वॉट टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10 घंटे का बैटरी लाइफ दी गई है।
अन्य फीचर्स: नए आईपैड में टॉप पर टच आईडी सेंसर दिया है। इसके अलावा एपल इंटेलिजेंस के साथ लैंडस्केप स्टीरियो स्पीकर, Wi-Fi 6E, 5G, ब्लूटूथ 5.3 और eSIM सपोर्ट दिया गया है।
नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया एपल ने नया मैजिक कीबोर्ड फोलियो भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 24,900 रुपए रखी है। इसके साथ स्मार्ट फोलियो नाम से छोटा कीबोर्ड लॉन्च किया गया है। इसका प्राइज ₹8,500 है।