Tech
iPad Air 2025 Price 2025; Specifications & Features Explained | नया एपल आईपैड एयर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,900: M3 चिप के साथ एपल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स; अपग्रेडेड आईपैड-11 और मैजिक कीबोर्ड भी पेश

मुंबई10 दिन पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल ने भारत में नया आईपैड एयर 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। 7th जनरेशन आईपैड एयर को 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें पिछले M1 चिपसेट वाले आईपैड के मुकाबले 35% ज्यादा पावरफुल चिपसेट, 60% तेज न्यूरल इंजन और 40% फास्टर ग्राफिक परफॉमेंस मिलेगी।
इसके साथ ही एपल ने 11th जनरेशन आईपैड को अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। अपग्रेडेड आईपैड में A16 बायोनिक चिपसेट और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया है।
नए आईपैड एयर को 59,900 रुपए शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। बायर्स इसे 12 मार्च से एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। इसका मुकाबला सैमसंग के गैलेक्सी टैब S9 FE+ से होगा।



आईपैड एयर 7th जनरेशन स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: नया आईपैड एयर 11और 13 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। 11 इंच डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2360 x 1640 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। वहीं 13 इंच डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2732 x 2048 पिक्सल है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
दोनों वेरिएंट में फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग, P3 वाइड कलर गैमट, ट्रू टोन कलर्स और एपल पेंसिल का सपोर्ट मिलता है।
प्रोसेसर: नया आईपैड एयर एप्पल के M3 चिप के साथ आता है। ये M1 के मुकाबले 35% फास्ट है। ये iPadOS 18 सॉफ्टवेयर पर चलता है।
स्टोरेज: आईपैड एयर के दोनों वेरिएंट में चार स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं।
कैमरा: आईपैड एयर 7th में 12MP का वाइड-एंगल रियर कैमरा है। ये 5x डिजिटल जूम और स्मार्ट HDR को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा है।
बैटरी और चार्जिंग: नए आईपैड में 20 वॉट टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10 घंटे का बैटरी लाइफ दी गई है।
अन्य फीचर्स: नए आईपैड में टॉप पर टच आईडी सेंसर दिया है। इसके अलावा एपल इंटेलिजेंस के साथ लैंडस्केप स्टीरियो स्पीकर, Wi-Fi 6E, 5G, ब्लूटूथ 5.3 और eSIM सपोर्ट दिया गया है।


नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया एपल ने नया मैजिक कीबोर्ड फोलियो भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 24,900 रुपए रखी है। इसके साथ स्मार्ट फोलियो नाम से छोटा कीबोर्ड लॉन्च किया गया है। इसका प्राइज ₹8,500 है।

Tech
नवसारी के युवाओं ने सड़क हादसे से बचाने के लिए किया कमाल…बचाई कई पशुओं की जान

05

बरसात की रात में, जब वाहनों की हेडलाइटें जलती हैं, तो वाहन चालक को एहसास होता है कि थोड़ी दूरी पर मवेशी बैठे हैं. ताकि, किसी दुर्घटना की स्थिति में महामुली की जान बचाई जा सके साथ ही मवेशियों के साथ होनेवाले दुर्घटना को होने से भी रोका जा सकता है. इस मानवीय अभियान में साईं लाल कुमावत, बजरंग दल और 50 से अधिक गौ प्रेमी युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डाल दी.
Tech
Volvo XC90 facelift model launched in India | वोल्वो XC90 का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च: फ्लैगशिप SUV में 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, ऑडी Q7 से मुकाबला

नई दिल्ली11 दिन पहले
- कॉपी लिंक

स्वीडिश कार मेकर वॉल्वो कार्स इंडिया ने आज (4 मार्च) भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप SUV वोल्वो XC90 का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी सेकेंड जनरेशन मॉडल को पिछले साल सितंबर में ग्लोबल मार्केट में रिवील किया था। इसे कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ पेश किया गया है।
2025 वोल्वो XC90 की शुरुआती (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) कीमत 1.03 करोड़ रुपए रखी गई है, जो मौजूदा मॉडल से 2 लाख रुपए ज्यादा है। यह एक ही फीचर-लोडेड वैरिएंट में अवेलेबल है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, BMW X5, ऑडी Q7 और लेक्सस RX से रहेगा।
ग्लोबल लेवल पर SUV 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ऑप्शन के साथ आती है। भारत में इसे माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया गया है। वॉल्वो XC90 को पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था।


एक्सटीरियर: न्यू डिजाइन ग्रिल के साथ 21 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स नई वोल्वो XC90 का ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इसमें क्रोम एलिमेंट के साथ न्यू डिजाइन ग्रिल दी गई है। इसके दोनों तरफ स्लीक LED हेडलाइट के साथ ज्यादा मॉडर्न थॉर हैमर शेप्ड LED DRL’s हैं। इसके फ्रंट बंपर को भी री-डिजाइन किया गया है, जो SUV को अग्रेसिव लुक देता है।
साइड प्रोफाइल में ट्रेडिशनल पुल-टाइप डोर हैंडल्स, बॉडी कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVm’s) और सिल्वर रूफ रेल्स दी गई है। कार में 21 इंच के नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर में न्यू डिजाइन बंपर पर क्रोम स्ट्रिप हॉरिजोंटल लेआउट में पोजिशन की हुई है, साथ ही इसमें नए डिजाइन के LED टेललाइट एलिमेंट भी दिए गए हैं।

2025 वोल्वो XC90 का ओवरऑल लुक।

इंटीरियर : 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 11.2-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन फेसलिफ्ट वॉल्वो XC90 का केबिन मौजूदा मॉडल की तरह 7-सीटर ही है। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-टोन थीम और लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। XC90 फेसलिफ्ट के अंदर सस्टेनेबल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। केबिन की थीम में 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें चारकोल, कार्डमोम और ब्लोंड कलर शामिल हैं।
मौजूदा XC90 की तरह फेसलिफ्ट वर्जन भी फीचर लोडेड है। SUV में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 11.2-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन और 19-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें कलर्ड हेडअप डिस्प्ले, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, सेकेंड और थर्ड रो पैसेंजर के लिए AC वेंट्स के साथ 4-जोन ऑटो AC जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर: 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS सेफ्टी के लिए कार में कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कार में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है, जिसमें लेन कीप असिस्ट और क्रूज कंट्रोल मिल सकता है। 2025 वॉल्वो XC90 में पार्क असिस्ट फंक्शन के साथ फ्रंट, रियर और साइड पार्किंग सेंसर दिए जा सकते हैं।
Tech
Tesla hiring in Mumbai and Pune, 20 job openings amid India sales debut plans | टेस्ला ने मुंबई और पुणे में शुरू की हायरिंग: टोटल 20 वैकेंसी निकालीं, कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा

- Hindi News
- Business
- Tesla Hiring In Mumbai And Pune, 20 Job Openings Amid India Sales Debut Plans
मुंबई10 दिन पहले
- कॉपी लिंक

बिलेनियर इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक ने भारत में अपने हायरिंग के प्रयासों को तेज कर दिया है। टेस्ला ने महाराष्ट्र में 20 ओपन पोजीशन को लिस्ट किया है। जिसमें से 15 जॉब्स ओपनिंग मुंबई और 5 वैकेंसी पुणे के लिए निकाली गई हैं।
भारत में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरर टेस्ला के हायरिंग और विस्तार के प्रयास बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट से लाभ उठाने के कंपनी के कमिटमेंट को दर्शाते हैं।

भारत में टेस्ला का पहला ऑफिस पुणे में है
टेस्ला का भारत में पहला ऑफिस पुणे में है। पुणे तेजी से ऑटोमोटिव हब बन रहा है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज और टाटा मोटर्स जैसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स हैं। यही वजह है कि पुणे टेस्ला के लिए एक स्ट्रैटेजिक लोकेशन है।
टेस्ला आगे चलकर भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों ने इस प्लांट के लिए कंपनी को पुणे के पास चाकन और चिखली में साइटों का प्रस्ताव दिया है।
टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोलेगी। यह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में होगा। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए डील फाइनल की है।

प्रॉपर्टी मार्केट के सोर्सेस के अनुसार, टेस्ला BKC में एक कॉमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 स्क्वायर फीट की जगह ले रही है। यहां वह अपने कार मॉडल्स को शोकेस करेगी और बेचेगी। कंपनी इस जगह के लिए मंथली लीज रेंट करीब 900 रुपए प्रति वर्ग फीट या करीब 35 लाख रुपए देगी। लीज एग्रीमेंट पांच साल के लिए है।
टेस्ला का अगला स्टोर दिल्ली में ओपन हो सकता है
खबर थी कि कंपनी दिल्ली और मुंबई में अपना स्टोर खोलेगी। उम्मीद की जा रही है कि टेस्ला दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में अपना दूसरा शोरूम खोलेगी। CEO इलॉन मस्क ने हाल ही में पीएम मोदी के अमेरिका दौरा में मुलाकात की थी। इसके बाद कंपनी ने भारत में 13 नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली थीं।
मुंबई के BKC में शोरूम ओपन करने और भारत में नौकरी के लिए वैकेंसी देने के बाद उम्मीद बढ़ गई है कि टेस्ला अप्रैल तक भारत में एंट्री ले लेगी और भारत में कारें बेचना शुरू कर देगी। टेस्ला भारत में फिलहाल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट नहीं लगाएगी। वो जर्मनी के बर्लिन-ब्रांडेनबर्ग की गीगाफैक्ट्री में बनी कारें भारत लाएगी।
13 फरवरी को PM मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान इलॉन मस्क से मुलाकात की थी।
भारत में बजट सेगमेंट की कार लाएगी टेस्ला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी यहां सबसे किफायती EV उतारने की तैयारी में है। इसकी कीमत 25 हजार डॉलर (21.71 लाख रुपए) हो सकती है। यह कौन-सा मॉडल होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, EV कार को लेकर भारत की मौजूदा इंपोर्ट पॉलिसी हिसाब से 21 लाख रुपए की कार भारतीय बाजार में 36 लाख रुपए तक हो सकती है।
अभी बाहर से आने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर 75% तक बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती है। हालांकि, कंपनियां अगर सरकार के साथ MoU करती हैं तो 35,000 डॉलर से ऊपर की कारों पर कस्टम ड्यूटी 15% लगेगी।ड्यूटी पर यह छूट एक साल में 8 हजार करों पर ही मिलेगी।
EV पॉलिसी से कंपनियों का भारत में एंट्री आसान
भारत सरकार इस साल अप्रैल में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी रोलआउट कर सकती है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल इंपोर्ट करने वाली कंपनियों पर केवल 15% ड्यूटी लगाने का प्रावधान किया गया है। इसलिए कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने और कार बनाने का प्लान बाद में कर सकती है।
सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी 70% से घटाकर 15% किया
केंद्र सरकार ने भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के अपने विजन के तहत EV पॉलिसी- ‘स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार्स इन इंडिया’ यानी (SPMEPCI) को पिछले साल मार्च में मंजूरी दी थी।
इस पॉलिसी में सरकार ने दुनियाभर की कार कंपनियों को भारतीय मार्केट में एंट्री देने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी 70% तक से घटाकर 15% कर दिया है। इस छूट का लाभ विदेशी कंपनियां हर साल 8000 करों के इंपोर्ट पर ले सकती हैं।

मॉडल 3 और वाई उतारने की भी चर्चा
टेस्ला शुरुआत में मॉडल 3 और मॉडल वाई कारें यहां लॉन्च कर सकते हैं। लेकिन, दोनों मॉडल्स की कीमत ग्लोबल मार्केट में 44 हजार डॉलर से ज्यादा है। उम्मीद है कि कंपनी इसे कम कीमत पर लॉन्च करेगी।
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors