Internattional
International News Live Update 26 February 2025: थाईलैंड में बस हादसे में 18 लोगों की मौत, ब्रेक फेल होने से सीधे खाई में जा गिरी
Last Updated:
International News Live: अमेरिका और यूक्रेन के बीच दुर्लभ खनिजों पर डील की चर्चा जारी है. संयुक्त राष्ट्र में रूस की निंदा के प्रस्ताव पर अमेरिका ने समर्थन की बजाय विरोध किया, जिससे जियोपॉलिटिकल बदलाव दिखे. आइए…और पढ़ें

थाईलैंड में बस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. (Reuters)
हाइलाइट्स
- अमेरिका और यूक्रेन के बीच दुर्लभ खनिजों पर डील की चर्चा जारी
- संयुक्त राष्ट्र में रूस की निंदा के प्रस्ताव का अमेरिका ने विरोध किया
- अमेरिका में साउथवेस्ट एयरलाइन का विमान हादसे से बचा
वॉशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है और इस युद्ध को रोकने की कोशिशें चल रही हैं. इस बीच अमेरिका और यूक्रेन में डील होने वाली है. इस डील में चर्चा की जा रही है कि अमेरिका यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों को लेगा. इसके अलावा दुनिया में बड़े जियोपॉलिटिकल बदलाव देखे जा रहे हैं. सोमवार को जब यूक्रेन युद्ध के लिए रूस की निंदा का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में आया तब अमेरिका ने इसका समर्थन करने की जगह विरोध किया. अमेरिका रूस के साथ खड़ा दिखा. इसके अलावा अमेरिका में एक और विमान हादसे का शिकार होने से बच गया. साउथवेस्ट एयरलाइन का विमान दूसरे विमान से टकराने से बच गया. आइए जानें 26 फरवरी 2024 की प्रमुख इंटरनेशनल खबरें.
लाइव अपडेट्स
- थाईलैंड में बुधवार को एक बस दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे का कारण ब्रेक फेल है. बस ढलान से नीचे उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह बस उन तीन डबल-डेकर बसों में से एक थी, जो स्थानीय सरकारी अधिकारियों को एक फील्ड ट्रिप पर ले जा रही थी. यह दुर्घटना प्राचिन बुरी प्रांत में हुई, जो बैंकॉक के पूर्व में स्थित है. पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल सिवापास फुरिपाचाइबूनचू ने बताया, ‘घटनास्थल पर 17 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.’ उन्होंने कहा, ‘हमने ड्राइवर से पूछताछ की और उसने बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे जब वह पहाड़ी से नीचे उतर रही थी.’ दुर्घटना के समय बस में कुल 49 लोग सवार थे, और बचे हुए लोगों को इलाज के लिए दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
- सूडान में अधिकारियों को ले जा रहा एक सैन्य विमान ओमडुरमैन में वाडी सिडना बेस से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई.
- अमेरिका ने रक्षा बजट में 50 फीसदी कटौती का प्रस्ताव दिया था. इसका रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने समर्थन किया और कहा कि अमेरिका करे तो वह भी इसके लिए तैयार हैं. लेकिन चीन ने इससे इनकार कर दिया है. चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि इसका रक्षा खर्च चीन की संप्रभुता,सुरक्षा और विकास के लिए जरूरी है.
- अमेरिका में एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से लगभगभ 21 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ‘महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवाओं को नष्ट करने’ में अपने ज्ञान के इस्तेमाल से इनकार का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक 21 कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी लोगों की सेवा करने और राष्ट्रपति प्रशासनों में संविधान के प्रति अपनी शपथ को कायम रखने की शपथ ली है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 26, 2025, 08:15 IST
World News: थाईलैंड में बस हादसे में 18 की मौत, सूडान में हेलीकॉप्टर क्रैश