Weird World
‘Insta Reels की मम्मियों, बच्चे आपका रेल…’ स्पीच सुन पुलिस-टीचर नहीं रोक पाए हंसी, सुनकर आप भी कहेंगे WoW
Last Updated:
Instagram Viral Video: सोशल मीडिया से आज कोई भी अछूता नहीं बच पाया है. सोशल मीडिया और रील्स का अभी ट्रेंड इतना बढ़ता जा रहा है कि लोग अपने परिवार के साथ वीडियो बनाने से नहीं चूकते हैं. इसी क्रम में लोग अपने बच्…और पढ़ें

स्पीच सुन नहीं रुकेगी आपकी हंसी.
Instagram Viral Video: आज कल सोशल मीडिया, खासकर रील्स… जिसे देखो वह अपने मोबाइल में खोया है. सबके मोबाइल पर एक ही चीज चल रही है, शॉर्ट वीडियोज. इसने लोगों को अपने गिरफ्त में ऐसे ले लिया है कि कब आपके 3-4 घंटे निकल जाते हैं पता भी नहीं चलता है. अब देखना तो छोड़िए… लोग अब कॉटेंट क्रिएशन में खूब हाथ अजमाने लगे हैं- खासकर कपल. वहीं, सोशल मीडिया के प्रयोग से बहस से हम बाहर निकलते हैं और आज विश्व महिला दिवस पर एक छोटे बालक के वायरल स्पीच पर विचार करते हैं.
दरअसल, फेसबुक पर एक स्कूल या किसी सार्वजनिक समारोह का शॉर्ट वीडियो खूब वायर हो रहा है. इस समारोह में पुलिस अधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद हैं. स्टेज के नीचे काफी लोग मौजूद हैं. यहीं पर लगे एक दूसरे मंच से स्कूल की बच्चा महिला दिवस पर भाषण देता हुआ सुनाई दे रहा है. दरअसल, वह नए जमाने की पढ़ी लिखी मांओं और पुराने जमाने की अनपढ़ मांओं में अंतर बता रहा. इसमें उसने बताया कि कैसे आज कल की मम्मियां कैसे अपने बच्चों का ध्यान रखने के बजाए सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती हैं.
यहां देखें वीडियो- लिंक
दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर saga69_ नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा और पसंद किया है. इसमें एक बच्चा कहते हुए दिख रहा है कि मां बच्चों का सबसे बड़ा गुरु होती है. सोचने वाली बात है कि पहले के जमाने में जब माएं अनपढ़ होती थी तो बच्चे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बना करते थे. आज कल की माएं पढ़ी लिखी हैं मगर इनके बच्चे इंस्टाग्राम पर नचानियां बन रहे हैं. मैं इन मांओं से कहना चाहता हूं कि आप इंस्टा पर रील्स बनाती रहना, आने वाले समय पर आपका रेल बना देंगे.
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को देखते ही पास के मंच पर बैठे बड़े-बड़े अधिकारी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं, इस वीडियो को भी लोगों ने खूब लाइक किया है.
New Delhi,Delhi
March 08, 2025, 12:38 IST
Insta Reels की मम्मियों, बच्चे आपका रेल, स्पीच पर पुलिस-टीचर नहीं रोक पाए हंसी