Sports

India Open 2025: पीवी सिंधु ने 45 मिनट में जीता मुकाबला, क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, किरण भी टॉप 8 में पहुंचे

Published

on

Last Updated:

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जापान की मनामी सुईजु को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची. किरण जार्ज (Kiran George) ने मेंस सिंगल में जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.

India Open: पीवी सिंधु ने 45 मिनट में जीता मुकाबला, क्वार्टरफाइनल में पहुंची

पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह.

नई दिल्ली. इंडिया ओपन (India Open 2025) में 2 भारतीय खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं. किरण जार्ज (Kiran George) ने मेंस सिंगल में जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. वहीं. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जापान की मनामी सुईजु  को 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची. सिंधु क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया की जीएम टुजुंग से भिड़ेगी. मुकाबल कल यानी 17 जनवरी को सुबह 9 बजे होगा.

पीवी सिंधु ने 45 मिनट में मनामी सुईजु पर जीत के साथ इंडियन ओपन 2025 सुपर 8 में जगह बना ली है. 29 साल की सिंधु ने गुरुवार को जापानी खिलाड़ी पर  21-15, 21-13 से जीत दर्ज की. सिंधु फॉर्म में चल रही है और उन्होंने वापसी करते हुए दूसरे गेम में 11-2 से 9 अंकों की बढ़त बना ली थी.

किरण जॉर्ज ने मेंस सिंगल के राउंड 16 में फ्रांसीसी खिलाड़ी एलेक्स लैनर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय खिलाड़ी ने लैनर पर 22-20, 21-13 से जीत दर्ज कर भारत को दिन की पहली जीत दिलाई. गेम 2 में भारतीय खिलाड़ी ने 14-11 से तीन अंकों की बढ़त ले थी. मुकाबला टक्कर का था लेकिन उन्होंने बढ़त बनाए रखे और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्की कर ली. किरण जॉर्ज क्वार्टरफाइनल में चीन के वेंग होंगयांग से 17 जनवरी को सुबह 9 बजे से भिड़ेंगे.

homesports

India Open: पीवी सिंधु ने 45 मिनट में जीता मुकाबला, क्वार्टरफाइनल में पहुंची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version