Internattional

India Mauritius Deal: भारत-मॉरिशस के बीच 8 समझौतों पर सहमति, किन मुद्दों पर बनी बात? जानें सबकुछ

Published

on

Last Updated:

India Mauritius Deal: पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस में आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें अपराध जांच, समुद्री यातायात निगरानी, बुनियादी ढांचा कूटनीति शामिल हैं. भारत मॉरिशस में संसद भवन और पुलिस अकादमी बनाएगा.

भारत-मॉरिशस के बीच 8 समझौतों पर सहमति, किन मुद्दों पर बनी बात? जानें सबकुछ

भारत और मारीशस के बीच हुआ समझौता. (X/PM Modi)

हाइलाइट्स

  • भारत और मॉरिशस ने 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
  • भारत मॉरिशस में संसद भवन और पुलिस अकादमी बनाएगा.
  • मॉरिशस के 500 सिविल सेवकों को भारत में प्रशिक्षित किया जाएगा.

India Mauritius Deal: पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्‍त मॉरिशस में हैं, जहां एक दो नहीं बल्कि कुल आठ मुद्दों पर भारत और मॉरिशस के बीच डील हुई है. भारत की विभिन्‍न एजेंसियों और मॉरिशस के मंत्रालयों व विभागों के बीच यह समझौते हुए हैं. पीएम मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने बुधवार को आठ समझौता से जूड़े एमओयू यानी ज्ञापनों पर साइन किया. इन समझौतों में अपराध की जांच, समुद्री यातायात निगरानी, ​​बुनियादी ढांचा कूटनीति, वाणिज्य, क्षमता निर्माण, वित्त और समुद्र से जुड़ी अर्थव्यवस्था शामिल हैं.

ज्‍वाइंट प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने मॉरिशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “भारत और मॉरिशस के बीच संबंध केवल हिंद महासागर से ही नहीं बल्कि हमारी साझा सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़े हैं. हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति के पथ पर एक-दूसरे के साझेदार हैं. चाहे प्राकृतिक आपदा हो या कोविड, हमने हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है. चाहे वह रक्षा हो या शिक्षा या स्वास्थ्य व अंतरिक्ष, हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे हैं.

मॉरिशस को मिलेंगी भारतीय दवाईयां
पिछले एक दशक में हुई प्रगति पर विचार करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि साझेदारी में काफी विस्तार हुआ है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग में नए आयाम जुड़े हैं. उन्होंने मेट्रो एक्सप्रेस, सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग, सामाजिक आवास पहल, ईएनटी अस्पताल और यूपीआई व रुपे कार्ड जैसी डिजिटल प्रोग्रेस जैसी अहम परियोजनाओं का हवाला दिया. इन सभी ने दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन संबंधों को मजबूत किया है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने मॉरिशस के लोगों को सस्ती और उच्च क्‍वालिटी वाली दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्रों की स्थापना का उल्लेख किया.

भारत बनाएगा मॉरिशस की संसद
पीएम ने बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए घोषणा की कि भारत मॉरिशस में एक नए संसद भवन के निर्माण को “लोकतंत्र की जननी की ओर से उपहार” के रूप में समर्थन देगा. उन्होंने मॉरिशस में 100 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन के आधुनिकीकरण और सहयोग के दूसरे चरण में 500 मिलियन मॉरीशस रुपये की नई सामुदायिक विकास परियोजनाओं को शुरू करने की योजनाओं का भी खुलासा किया.

भारत में सिविल सेवकों की ट्रेनिंग
पीएम ने ने कहा, “अगले पांच वर्षों में मॉरिशस के 500 सिविल सेवकों को भारत में प्रशिक्षित किया जाएगा. हमारे समुद्र तटों पर स्थानीय मुद्रा में आपसी व्यापार को निपटाने पर भी सहमति बनी है. प्रधानमंत्री और मैं इस बात पर सहमत हैं कि रक्षा सहयोग और समुद्री सुरक्षा हमारी रणनीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. एक स्वतंत्र, खुला, सुरक्षित और सुरक्षित हिंद महासागर हमारी मुख्य प्राथमिकता है. हम मॉरीशस के अनन्य आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

भारत मॉरिशस में बनाएगा पुलिस अकादमी
सुरक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में, भारत मॉरिशस में एक पुलिस अकादमी और एक राष्ट्रीय समुद्री सूचना-साझाकरण केंद्र स्थापित करने में सहायता करेगा. पीएम मोदी ने व्हाइट शिपिंग, ब्लू इकोनॉमी और हाइड्रोग्राफी में बढ़ते सहयोग पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन, हिंद महासागर रिम एसोसिएशन और हिंद महासागर सम्मेलन जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से अधिक सहयोग का वादा करते हुए मॉरिशस की संप्रभुता के लिए भारत के सम्मान को दोहराया. लोगों से लोगों के संबंधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरिशस मानव विकास के लिए AI यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

मॉरिशस वासियों के लिए चार धाम यात्रा
पीएम ने कहा, “मॉरिशस के लोगों के लिए भारत में चार धाम यात्रा और रामायण परीक्षण की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. यहां की धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया जाएगा.” “चाहे वह वैश्विक दक्षिण हो, हिंद महासागर हो या अफ्रीकी भूभाग, यह हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है. दस साल पहले, विजन SAGAR (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) की आधारशिला मॉरिशस में रखी गई थी. हम इस पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए SAGAR के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आज, इसे आगे बढ़ाते हुए, मैं कहना चाहूंगा कि वैश्विक दक्षिण के लिए हमारा विजन समुद्र से आगे बढ़कर दुनिया को एक नई दिशा देना होगा.

homeworld

भारत-मॉरिशस के बीच 8 समझौतों पर सहमति, किन मुद्दों पर बनी बात? जानें सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version