Internattional

Ind vs Aus, Dubai Facts: जहां हो रहा है इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच, कभी था मछुआरों का गांव, आज खिलते हैं 17 करोड़ फूल

Published

on

Last Updated:

Ind vs Aus, Interesting Facts About Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जहां यह मैच खेला जा रहा है, वह कभी मछुआरों …और पढ़ें

Ind vs Aus: जहां हो रहा है इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच, कभी था मछुआरों का गांव

Facts About Dubai, India vs Australia: दुबई में हो रहा है इंडिया आस्‍ट्रेलिया का मैच.

हाइलाइट्स

  • दुबई कभी मछुआरों का गांव था, अब आधुनिक महानगर है.
  • दुबई में 300 से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.
  • दुबई मिरेकल गार्डन में 15 करोड़ से अधिक फूल हैं.

Ind vs Aus, Interesting Facts About Dubai: जिस दुबई को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के लिए जाना जाता है, वह दुबई कभी मछुआरों का गांव हुआ करता था. आज दुबई संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरातों में से सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहरों में से एक है. दुबई के बारे में कहा जाता है कि इसे प्राचीन बेदुइन जनजातियों ने बसाया था. सबसे पहले, दसवीं शताब्दी के मानचित्रकार मुहम्मद अल-इदरीसी ने दुबई का उल्लेख दिबेई के रूप में किया था.

1580 के आसपास, वेनिस के जौहरी गास्पारो बाल्बी ने दुबई और आसपास के शहरों में मोती का कारोबार शुरू किया था. 1950 के दशक में तेल की खोज से पहले, दुबई की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से मछली पकड़ने और मोती के व्यापार पर निर्भर थी, लेकिन 1962 में जब तेल का निर्यात शुरू हुआ, तो यह शहर तेजी से बदलकर एक आधुनिक महानगर बन गया, जो लाखों लोगों के जीवन का आधार है.

Dubai Facts in Hindi: दुबई के नाम हैं 300 से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुबई के नाम एक से बढ़कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. बड़े से बड़े कारनामे करने में दुबई सबसे आगे रहता है. यह शहर 300 से अधिक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत -बुर्ज खलीफा, दुनिया का सबसे बड़ा फ्रेम -दुबई फ्रेम, दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल – दुबई मॉल,
दुनिया का सबसे ऊंचा इन-सूट होटल- बुर्ज अल अरब होटल, दुनिया की सबसे तेज पुलिस कार- बुगाटी वेरॉन (दुबई पुलिस की कार), दुबई पुलिस के पास दुनिया की सबसे लक्ज़री कारें हैं. दुबई पुलिस बुगाटी वेरॉन, फेरारी FF और लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडोर जैसी कारों का उपयोग करती है.

Dubai interesting facts: दुबई में लोकल से अधिक विदेशी
दुबई की जनसंख्या लगभग 30 लाख है, लेकिन इनमें से बहुत कम लोग संयुक्त अरब अमीरात के मूल निवासी हैं. यहां भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, ब्रिटिश, अमेरिकी और अफ्रीकी समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं.

Facts about Dubai: दुनिया का सबसे बड़ा फूलों का बगीचा
दुबई कई मनोरंजन और थीम पार्कों का घर है, लेकिन इसकी सबसे खास जगहों में से एक दुबई मिरेकल गार्डन है. यह दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक फूलों का बगीचा है, जिसे पहली बार वैलेंटाइन डे 2013 को खोला गया था. यह 72,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और यहां 15 करोड़ से अधिक फूल खिले हुए हैं. एक और अनोखा गार्डन दुबई गार्डन ग्लो है, जो दुनिया का सबसे बड़ा ग्लो-इन-द-डार्क गार्डन है. दुबई के पास अबू धाबी में वार्नर ब्रदर्स अबू धाबी थीम पार्क है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर थीम और मनोरंजन पार्क कहा जाता है.

homecareer

Ind vs Aus: जहां हो रहा है इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच, कभी था मछुआरों का गांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version