Sports

I-League: मैदान में उतारा अयोग्य खिलाड़ी, AIFF ने सुदेवा दिल्ली पर लगा 60 हजार का जुर्माना – i league aiff disciplinary committee impose fine of 60k on sudeva delhi for fielding ineligible player

Published

on

Last Updated:

एआईएफएफ ने सुदेवा दिल्ली पर बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई केंक्रे के खिलाफ आईलीग मुकाबले में अयोग्य खिलाड़ी को उतारने के लिए सुदेवा दिल्ली पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

मैदान में उतारा अयोग्य खिलाड़ी, सुदेवा दिल्ली पर लगा 60 हजार का जुर्माना

एआईएफएफ ने सुदेवा दिल्ली एफसी पर लगाया जुर्माना. (Credit-AIFF)

नई दिल्ली. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सुदेवा दिल्ली एफसी पर मुंबई केंक्रे के खिलाफ आईलीग मुकाबले में अयोग्य खिलाड़ी को उतारने के लिए 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मुंबई केंक्रे ने यह मैच 2-1 से जीता, लेकिन सुदेवा की ओर से कई नियमों के उल्लंघन के कारण अनुशासनात्मक समिति ने विजेता टीम को 3-0 से विजेता घोषित किया.

समिति ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘एआईएफएफ की अनुशासनात्मक समिति ने सुदेवा दिल्ली एफसी पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. सुदेवा दिल्ली एफसी ने मैच में अयोग्य खिलाड़ी को उतारकर मौजूदा आईलीग 2022-23 टूर्नामेंट के कई नियमों का उल्लंघन किया, जो एआईएफएफ की अनुशासन संहिता के नियम 57 के अनुसार दंडनीय है.’

अनुशासन समिति ने लिया फैसला

सुदेवा दिल्ली एफसी ने मैच के 76वें मिनट में एशियाई विदेशी खिलाड़ी को घाना के गैर एशियाई विदेशी खिलाड़ी से बदला और बाकी बचा मैच चार ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेला जिसमें कोई एशियाई खिलाड़ी नहीं था.

ये भी पढ़ें:  जानिए उस देश अर्जेंटीना के बारे में जो बना है वर्ल्ड कप फुटबॉल का चैंपियन

अयोग्य खिलाड़ी को उतारने का मामला एआईएफएफ की अनुशासन समिति को भेजा गया, जिसने यह फैसला किया गया है.

homesports

मैदान में उतारा अयोग्य खिलाड़ी, सुदेवा दिल्ली पर लगा 60 हजार का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version