Connect with us

Sports

I-League: मैदान में उतारा अयोग्य खिलाड़ी, AIFF ने सुदेवा दिल्ली पर लगा 60 हजार का जुर्माना – i league aiff disciplinary committee impose fine of 60k on sudeva delhi for fielding ineligible player

Published

on

Last Updated:

एआईएफएफ ने सुदेवा दिल्ली पर बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई केंक्रे के खिलाफ आईलीग मुकाबले में अयोग्य खिलाड़ी को उतारने के लिए सुदेवा दिल्ली पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

मैदान में उतारा अयोग्य खिलाड़ी, सुदेवा दिल्ली पर लगा 60 हजार का जुर्माना

एआईएफएफ ने सुदेवा दिल्ली एफसी पर लगाया जुर्माना. (Credit-AIFF)

नई दिल्ली. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सुदेवा दिल्ली एफसी पर मुंबई केंक्रे के खिलाफ आईलीग मुकाबले में अयोग्य खिलाड़ी को उतारने के लिए 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मुंबई केंक्रे ने यह मैच 2-1 से जीता, लेकिन सुदेवा की ओर से कई नियमों के उल्लंघन के कारण अनुशासनात्मक समिति ने विजेता टीम को 3-0 से विजेता घोषित किया.

समिति ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘एआईएफएफ की अनुशासनात्मक समिति ने सुदेवा दिल्ली एफसी पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. सुदेवा दिल्ली एफसी ने मैच में अयोग्य खिलाड़ी को उतारकर मौजूदा आईलीग 2022-23 टूर्नामेंट के कई नियमों का उल्लंघन किया, जो एआईएफएफ की अनुशासन संहिता के नियम 57 के अनुसार दंडनीय है.’

अनुशासन समिति ने लिया फैसला

सुदेवा दिल्ली एफसी ने मैच के 76वें मिनट में एशियाई विदेशी खिलाड़ी को घाना के गैर एशियाई विदेशी खिलाड़ी से बदला और बाकी बचा मैच चार ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेला जिसमें कोई एशियाई खिलाड़ी नहीं था.

ये भी पढ़ें:  जानिए उस देश अर्जेंटीना के बारे में जो बना है वर्ल्ड कप फुटबॉल का चैंपियन

अयोग्य खिलाड़ी को उतारने का मामला एआईएफएफ की अनुशासन समिति को भेजा गया, जिसने यह फैसला किया गया है.

homesports

मैदान में उतारा अयोग्य खिलाड़ी, सुदेवा दिल्ली पर लगा 60 हजार का जुर्माना

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

एमबापे ने रियल मैड्रिड की पेशकश ठुकराकर पीएसजी से किया 3 साल का नया करार – kylian mbappe new contract with psg for 3 years instead of real madrid

Published

on

Last Updated:

स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड एमबापे को जोड़ना चाह रहा था लेकिन इस स्टार स्ट्राइकर ने पीएसजी के साथ ही बने रहने का फैसला किया. एमबापे ने कहा कि वह फ्रांस में रहने, अपने शहर पेरिस में रहने से खुश हैं. पीएसजी के अध्य…और पढ़ें

एमबापे ने रियल मैड्रिड की पेशकश ठुकराई, PSG से किया 3 साल का नया करार

एमबापे ने पीएसजी के साथ ही 3 साल का नया करार किया है. (Instagram)

पेरिस. फ्रांस के स्टार फुटबॉलर काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) ने रियल मैड्रिड की पेशकश ठुकराकर अपने वर्तमान क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ तीन साल का नया करार किया है. एमबापे ने इसका जश्न फ्रांसीसी लीग में हैट्रिक जमाकर मनाया. पीएसजी की अपने घरेलू मैदान पार्क डेस प्रिंस में खेले गए मैच में मेट्ज के खिलाफ 5-0 की जीत से पहले फ्रांस के विश्व कप विजेता स्टार ने फैंस को संबोधित किया.

एमबापे ने कहा, ‘मैं इस यात्रा को जारी रखने, फ्रांस में रहने, अपने शहर पेरिस में रहने से खुश हूं. मैं हमेशा कहता रहा हूं कि पेरिस मेरा घर है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं वह करना जारी रखूंगा जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. यह फुटबॉल खेलना और ट्राफियां जीतना है.’

इसे भी देखें, एमबापे तीसरी बार फ्रेंच लीग के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए, 25 गोल कर PSG को चैम्पियन बनाया था

स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड एमबापे को जोड़ना चाह रहा था लेकिन इस स्टार स्ट्राइकर ने पीएसजी के साथ ही बने रहने का फैसला किया. इससे पहले पीएसजी के अध्यक्ष नासिर अल खेलाफी ने नए करार की घोषणा की.

नासिर ने कहा, ‘मेरे पास आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. काइलन एमबापे 2025 तक हमारे साथ बने रहेंगे.’ एमबापे का पीएसजी के साथ पिछला करार जून में समाप्त हो रहा था. इसके बाद एमबापे किसी दूसरे क्लब से जुड़ने के लिए स्वतंत्र थे.

homesports

एमबापे ने रियल मैड्रिड की पेशकश ठुकराई, PSG से किया 3 साल का नया करार

Continue Reading

Sports

चैंपियंस लीग फाइनल: स्टेडियम के बाहर अराजकता, फैंस पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले – champions league final police action for liverpool fans at stade de france

Published

on

Last Updated:

Champions League Final: पुलिस को स्टेड डि फ्रांस स्टेडियम में लिवरपूल समर्थकों पर काबू पाने के लिए ऐसा करना पड़ा. फैंस के हुड़दंग के कारण मैच शुरू होने में 37 मिनट की देरी भी हुई. इस खिताबी मुकाबले को रियल मैड्…और पढ़ें

चैंपियंस लीग: फाइनल मैच में फैंस का हुड़दंग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. (AFP)

पेरिस. फुटबॉल फैंस के बीच अकसर झड़प या अपनी पसंदीदा टीमों को लेकर विवाद होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ शनिवार को देखने को मिला. लिवरपूल और रियल मैड्रिड के बीच चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Champions League Football) के फाइनल मैच से पहले पेरिस में ‘स्टेड डि फ्रांस’ स्टेडियम के बाहर फैंस ने हुड़दंग मचाया और अराजकता फैलाई. पुलिस को हुड़दंग मचाने वाले इन फैंस पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

प्रशंसकों के हुड़दंग के कारण मैच शुरू होने में 37 मिनट का विलंब हुआ जिसे रियल मैड्रिड ने 1-0 से अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट का संचालन करने वाली यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ (यूएफा) ने कहा कि यह मामला हजारों की संख्या में नकली टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों की वजह से हुआ. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ये प्रशंसक किस टीम के थे लेकिन अपने प्रशंसकों की ओर से अनुभव की गई सुरक्षा से जुड़ी परेशानियों पर ‘बेहद निराशा’ व्यक्त की.

इसे भी देखें, रियल मैड्रिड 14वीं बार चैंपियंस लीग का चैंपियन बना, लिवरपूल को दी मात

इस दौरान पुलिस और सुरक्षा गार्ड ने जबरन मैदान में घुसने की कोशिश करने वाले प्रशंसकों को पकड़ कर बाहर निकाला. लिवरपूल के प्रशंसक मैदान के बाहर चिल्ला रहे थे कि उनके पास वैध टिकट है और स्टेडियम के अंदर जाने दिया जाए. मैच जब 37 मिनट के विलंब से शुरू होने वाला था तब एक बार फिर स्टेडियम में अंदर आने के लिए प्रशंसकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. पुलिस को दोबारा आंसू गैस के गोले और मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा.

एक प्रशंसक कोल्म लैसी ने कहा, ‘बच्चे रो रहे हैं, लोग भीड़ में फंस गए हैं. लोग लाइन तोड़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.’ एंजेला मर्फी नाम की प्रशंसक ने कहा, हम यहां छह बजकर 15 मिनट से खड़े है. मुझे अस्थमा है और आंसू गैस के गोले से मेरी स्थिति खराब हो गई है. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड भी आंसू गैस के चपेट में आ गए और  कुछ देर के लिए उनकी स्थिति अचेत जैसी हो गई.

homesports

चैंपियंस लीग: फाइनल मैच में फैंस का हुड़दंग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Continue Reading

Sports

चीन के हटने के बाद एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश कर रहा एएफसी – afc looking for new host for asian cup 2023 after china withdrawal

Published

on

Last Updated:

कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए चीन ने एशियन कप की मेजबानी से हटने का फैसला किया था. एशियन कप के मुख्य टूर्नामेंट में 11 टीमों का चयन करने के लिए तीसरा और अंतिम क्वालिफिकेशन चरण 8 जून से अलग-अलग स्थलों पर ख…और पढ़ें

चीन हटा, अब एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश में एएफसी

एशियन कप-2023 की मेजबानी से चीन हट गया है. (Instagram/AFC)

कुआलालंपुर. घातक कोविड-19 वायरस से उभरी परिस्थितियों के कारण चीन के मेजबानी से हटने के बाद एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अपने सभी सदस्य संघों से 2023 में खेले जाने वाले एशियाई कप की मेजबानी के लिए मंगलवार को रुचि पत्र (ईओआई) की मांग की है. एएफसी ने मुख्य टूर्नामेंट के लिए अंतिम क्वालीफिकेशन दौर शुरू होने से बमुश्किल एक सप्ताह पहले यह कदम उठाया है.

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 11 टीमों का चयन करने के लिए तीसरा और अंतिम क्वालिफिकेशन चरण 8 से 14 जून तक अलग-अलग स्थलों पर खेला जाएगा. भारत ग्रुप-डी में हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के साथ है और टीम को अपने मुकाबले कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेलने हैं.

इसे भी देखें, मेसी ने बताया किसे मिलना चाहिए बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार, पिछले दिनों जीता है बड़ा खिताब

एएफसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘चीन के एशियाई कप के मेजबान के तौर पर हटने के फैसले के बाद हाल ही में एएफसी की 32वीं कांग्रेस ने एएफसी प्रशासन को प्रतियोगिता के लिए नया मेजबान खोजने के लिए बोली प्रक्रिया को तुरंत शुरू करने के अलावा इसके लिए जरूरी नियमों को परिभाषित करने का निर्देश दिया है.’

बोली प्रक्रिया के समापन के बाद, एएफसी प्रशासन अपनी सिफारिशों के साथ अपनी कार्यकारी समिति को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, जो 2023 टूर्नामेंट के नये मेजबान का चयन करेगी. इच्छुक सदस्य संघों के लिए टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अपनी ईओआई जमा करने की समय सीमा 30 जून, 2022 है.

एएफसी ने इसके साथ ही चीन को मेजबान के तौर पर मिले सीधे प्रवेश को रद्द कर दिया. उसे मुख्य दौर में जगह के लिए क्वालीफायर के दौर से गुजरना होगा. यह स्थान अब नये मेजबान देश के पास जा सकता है. एशियाई कप के फाइनल्स में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. इसका पिछला आयोजन 2019 में हुआ था जिसमें कतर चैंपियन बना था.

homesports

चीन हटा, अब एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश में एएफसी

Continue Reading

TRENDING